प्रोड्यूसर सत्यवान चंद्रकांत नाइक, निर्देशक जितेंद्र कीर की फिल्म “सिर्फ मनी” का मुम्बई के फ़न रिपब्लिक में हुआ भव्य प्रीमियर

लेखक और निर्माता सत्यवान चंद्रकांत नाइक की हिंदी फिल्म सिर्फ मनी 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मुम्बई के फन रिपब्लिक थिएटर में इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर शो किया गया, फ़िल्म की हिरोइन अपूर्वा, निर्माता निर्देशक सहित पूरी टीम और बहुत सारे मेहमान मौजूद थे। यहां मीडिया की भी भारी संख्या देखने को मिली। सिनेमाहॉल खचाखच भरा हुआ था और सभी ने फ़िल्म की कहानी और इसकी मेकिंग को पसन्द किया।

ओमकार मेलोडीज़ फ़िल्म प्रोडक्शन गोवा के बैनर तले बनी फिल्म सिर्फ मनी 4 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

सत्यवान चंद्रकांत नाइक न सिर्फ इस फ़िल्म के निर्माता, लेखक हैं बल्कि वह एक सॉन्ग के सिंगर भी हैँ। सिर्फ मनी बॉलीवुड में हीरोइन बनने का सपना लेकर आने वाली हर लड़की की सच्ची कहानी है। जिसके निर्देशक जितेंद्र वसुधा सुरेश कीर हैं।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका अपूर्वा ने बखूबी अदा की है जिनकी यह पहली फ़िल्म है। फ़िल्म की शूटिंग गोवा और मुम्बई में की गई है। फ़िल्म में कुल 5 गाने हैं, जो सभी सिचुएशन के हैं। अपूर्वा के अलावा फिल्म में सुदेश बेरी, सूरज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

फ़िल्म के डीओपी जितेंद्र आचरेकर, एडिटर जितेंद्र वसुधा सुरेश कीर, संगीतकार बबली हक, शबाब साबरी और वरदान सिंह हैं।

फ़िल्म के प्रीमियर के अवसर पर सभी ने पूरी पिक्चर को खूब सराहा। फ़िल्म में अलग अलग जॉनर और मूड के गाने हैं जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिर्फ मनी को देखने वालों ने कहा कि यह आज के समाज और फिल्मी दुनिया की सच्चाई दिखाती फ़िल्म है। अपूर्वा ने इसका केंद्रीय चरित्र बेहतरीन तरीके से निभाया है और सभी ने उनकी एक्टिंग की प्रशंसा की। फ़िल्म के क्लाइमेक्स सीन में उन्होंने लाजवाब अभिनय किया है। पैसों और शोहरत के लालच में किस तरह लड़कियों की जिंदगी तबाह हो जाती है और उससे पूरा परिवार बिखर जाता है, इसी बात को इसमे दर्शाया गया है।

फन रिपब्लिक थिएटर में फ़िल्म सिर्फ मनी देखने के बाद सभी लोगों ने निर्माता सत्यवान चंद्रकांत नाइक और निर्देशक जितेंद्र सुरेश कीर को बधाई दी और उन्हें एक बढ़िया सिनेमा बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

   

प्रोड्यूसर सत्यवान चंद्रकांत नाइक, निर्देशक जितेंद्र कीर की फिल्म “सिर्फ मनी” का मुम्बई के फ़न रिपब्लिक में हुआ भव्य प्रीमियर

मिस यूनिवर्सल 2023 के मुम्बई ऑडिशन में टीवी स्टार सना सूरी, शिल्पी चुघ रहीं स्पेशल गेस्ट

संजीव कुमार और यूसुफ शाकिर द्वारा आयोजित शो का ग्रैंड फिनाले सितंबर में, सना सूरी का बर्थडे भी मनाया गया

यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज एंड फिल्म्स और शोथीम प्रोडक्शन ने 30 जूलाई, 2023 को मुम्बई के शॉट में मिस यूनिवर्सल 2023 का मुम्बई ऑडिशन किया। इस ऑडिशन में ढेर सारी प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी मॉडल्स ने ऑडिशन में क्वालीफाई करने के लिए रैंप वॉक टेस्ट, आईक्यू टेस्ट, सवाल जवाब का टेस्ट दिया। यहां शो के दोनों आयोजक मिस्टर यूसुफ शाकिर और संजीव कुमार मौजूद थे। साथ ही स्पेशल गेस्ट और ज्यूरी मेम्बर के रूप में टीवी स्टार सना सूरी और ऎक्ट्रेस शिल्पी चुघ भी उपस्थित थीं।

इस शो के ऑर्गनाइजर ने कहा कि ग्रैंड फिनाले से पहले आने वाले दिनों में भारत के विभिन्न शहरों में कई और ऑडिशन करने जा रहे हैं। 16 सितंबर, 2023 को मुंबई में इसका फिनाले आयोजित किया जाएगा।

टीवी अदाकारा सना सूरी ने कहा कि मिस यूनिवर्सल 2023 के आयोजकों को बहुत शुभकामनाएं। इस तरह का ब्यूटी कॉन्टेस्ट करवाकर वे नई उभरती मॉडल्स को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म दे रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स यहाँ काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी नजर आईं।

अदाकारा और फिटनेस ट्रेनर शिल्पी चुघ ने भी यहां इस शो के ऑर्गनाइजर्स को बधाई दी और कहा कि कभी वह भी इस तरह के कॉन्टेस्ट में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई थीं और आज जज के रूप में हैं। यह यात्रा आसान नहीं रहती मगर यदि आपके अंदर आत्मविश्वास है, कुछ कर गुजरने का जज़्बा है तो फिर कुछ भी असंभव नहीं है।

इस अवसर पर ऎक्ट्रेस सना सूरी और संजीव कुमार का जन्मदिन भी मनाया गया। शानदार केक काटकर सना ने सभी को केक खिलाया।

यूनिवर्सल एंटरप्राइजेज एंड फ़िल्म इन एसोसिएशन विथ शो थीम प्रोडक्शन ने काफी भव्य रूप से “मिस यूनिवर्सल 2023” के मुम्बई ऑडिशन का आयोजन किया। आयोजक ने कहा कि ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्सल 2023 का ग्रैंड फिनाले सितंबर में मुम्बई में होगा। 16 से 29 वर्ष तक की लड़कियां इस ब्यूटी कन्टेस्ट में हिस्सा ले सकती हैं। मिस यूनिवर्सल 2023 के लिए देश भर में ऑडिशन होंगे और यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी पेजेंट होगा। इसमे बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े स्टार्स डिज़ाइनर, कोरियोग्राफर सहित हर क्षेत्र से ज्यूरी मेम्बर होंगे।  विनर, फर्स्ट रनरअप और सेकन्ड रनरअप को बेहतरीन गिफ्ट मिलेगा। बेस्ट मॉडल्स को फ़िल्म, वेब सीरीज और म्युज़िक वीडियो में अभिनय का अवसर भी मिलेगा।

सभी कंटेस्टेंट ने यहां आयोजकों को मिस यूनिवर्सल 2023 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह एक अद्भुत और ग्रैंड लेवल का ब्यूटी कन्टेस्ट हो रहा है हम सब को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा।

संजीव कुमार, निर्देशक शोथीम प्रोडक्शन और यूसुफ शाकिर निर्देशक यूनिवर्सल एंटरप्राइजेज एंड फिल्म्स इस शो के आयोजक हैं। सिया ज़ादे शोथीम प्रोडक्शन की एसोसिएट डायरेक्टर हैं।

इस शो के ज्यूरी सदस्य और अतिथि रहे सना सूरी मॉडल और अभिनेत्री, शिल्पी चुघ फिटनेस एक्सपर्ट, मॉडल और अभिनेत्री, विद्या लाते कांबले मॉडल, पुणे, जाहिरा शेख मॉडल, पुणे, मनोज चावला वाईस प्रेसिडेंट ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड। इस शो की एंकरिंग साहिल सरकार ने की और मॉडल्स को ऑडिशन के लिए उत्कर्षा कायरकर द्वारा तैयार किया गया। काजल एटेलियर, पुणे इस पेजेंट की ऑफिशियल डिजाइनर हैं। मुम्बई ऑडिशन को द ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड और सिया मेक मंत्रा द्वारा सपोर्ट किया गया, जिन्होंने ऑडिशन के लिए मॉडलों के मेकअप किये। जबकि द रोलिंग पिन एंड शॉट बैंक्वेट अंधेरी इस पेजेंट के वेन्यू पार्टनर थे। मैगज़ीन पार्टनर फैशन हेराल्ड है।

 

मिस यूनिवर्सल 2023 के मुम्बई ऑडिशन में टीवी स्टार सना सूरी, शिल्पी चुघ रहीं स्पेशल गेस्ट

सिर्फ 11 साल की बच्ची सायना शाह ने अपनी गायकी से संगीत जगत में मचाई सनसनी

कहते हैं कि प्रतिभा और हुनर उम्र की मोहताज नहीं होती। ऐसा एक बार फिर सिद्ध किया है 11 साल की बच्ची सायना शाह ने। नैरोबी (केन्या) की यह नन्ही परी बेमिसाल गायिका और बेहतरीन परफ़ॉर्मर है। लाजवाब आवाज की मल्लिका सायना शाह कई भाषाएं जानती हैं और उनमें गाती भी हैं। अब तक वह एक दर्जन से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। हाल ही में मुम्बई में सायना शाह ने एक इंग्लिश म्युज़िक वीडियो की शूटिंग पूरी की है जो अगस्त में रिलीज किया जाएगा।

केवल 11 साल की उम्र में, सायना शाह ने संगीत जगत में एक तूफान ला दिया है। नैरोबी, केन्या में रहने के बावजूद, सायना का संगीत के प्रति प्रेम बेहद कम उम्र में ही शुरू हो गया था।

सायना की एक अद्भुत खूबी यह है कि वह बहुभाषी कलाकार हैं हिंदी, अंग्रेजी, स्वाहिली, साउथ, राजस्थानी और स्पेनिश में गा सकती हैं। इतनी सारी भाषाओं में गाकर उन्होंने अपने प्रशंसको को हैरान कर दिया है।

सायना शाह ने मुम्बई में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनकी संगीत यात्रा 6 साल की उम्र में ही शुरू हो गई थी। अपने नाना से प्रेरित और प्रोत्साहित होकर सायना ने गाना जारी रखा और अपने जुनून से सारी दुनिया में नाम रौशन किया।

सायना शाह नैरोबी के स्कूल की छात्रा भी हैं लेकिन अपनी गायकी का रियाज़ जारी रखती हैं।

सायना की अद्भुत प्रतिभा, उनका अटूट जुनून और उनकी कड़ी मेहनत सभी महत्वाकांक्षी कलाकारों को प्रेरित करती है। यह बाल कलाकार बेशक संगीत जगत में एक उभरता सितारा है।

सायना शाह का नया अल्बम “सो व्हाट” जल्द ही आने वाला है जिसे निम्मो बॉय प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। सायना ने बताया कि यह गीत बच्चों के लिए है, उनके नजरिये से ही बनाया गया है। अगर किसी बच्चे को उनके मातापिता कुछ कहते हैं, समझाते हैं तो आजकल की युवा पीढ़ी “सो व्हाट” (तो क्या हुआ?) कह देती है। यह म्युज़िक वीडियो उसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे मैंने रैप स्टाइल में गाया है। इस गाने की शूटिंग करना काफी चैलेंजिंग था।”

सायना शाह ने कहा कि मेरे मातापिता का मेरे सपने को पूरा करने में काफी सहयोग रहा। मेरी फेवरेट सिंगर लता मंगेशकर रही हैं।

सायना शाह ने इस अवसर पर लता मंगेशकर के सदाबहार गीत लग जा गले को गाया तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने बताया कि भारत में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। यह यात्रा बेहद मस्ती और मनोरंजन भरी रही है।

अमिताभ बच्चन सायना शाह के सबसे पसंदीदा अभिनेता हैं। उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि वे कभी हार नहीं मानें और अपने सपने को पूरा करने की जी तोड़ मेहनत करें, आप के ख्वाब जरूर पूरे होंगे, आप यह विश्वास रखें कि आप कर सकते हैं।

सायना सोमवार से शुक्रवार स्कूल जाती हैं। बाकी दिनों में वह इंडियन क्लासिकल संगीत और वेस्टर्न म्युज़िक सीखती हैं, रियाज़ करती हैं। उनके और भी कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं।

————- छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Follow On Social Media

https://instagram.com/syna__shah?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सिर्फ 11 साल की बच्ची सायना शाह ने अपनी गायकी से संगीत जगत में मचाई सनसनी