श्रेया भारत सम्मान के साथ ही म्यूजिक एलबम ‘अयोध्या धाम’ 140 प्लेटफार्मों पर लांच*

नई दिल्ली 30 जनवरी। श्रेया फाउंडेशन एवं श्रेया एंटरटेनमेंट एण्ड प्रोडक्शंस द्वारा श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर आज  एक होटल में संगीत एलबम ‘अयोध्या धाम’ का लोकार्पण हुआ l प्राण प्रतिष्ठा, राम दर्शन, हनुमत भजन और देशभक्ति गीतों के इस एलबम को कंपनी ने आज एकसाथ 140 प्लेटफार्म पर लॉन्च किया l
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष और प्रोड्यूसर हेमंत कुमार राय ने बताया कि हमारी कंपनी निरंतर प्रदेश के युवा गीत-संगीत और गायक-वादक कलाकारों को प्लेटफार्म देते हुये अलग अलग तरह के म्यूजिक एल्बम बना रही है। आज जबकि पूरा देश राममय है, हमारी संस्था ने अयोध्या धाम संगीत एलबम बनाकर के  पूरे विश्व को सौगात दी है l ये अनोखे गीतों का संग्रह सबके सामने है। कलाकारों की विविधता भरी प्रस्तुतियां लोगों को पसंद आ रही हैं। इससे हम उत्साहित हैं।
एलबम में पंछी जालौनवी के लिखे केआर  वाही के संगीतबद्ध किये राम दर्शन गाने को गोलू दी ने आवाज दी है।  विजुअल में अवधेश कुमार, जमील अहमद अमित सिंह ने काम किया है l पंछी  और धनेश्वर प्रसाद के लिखे हनुमान भजन को केआर वाही के संगीत में अभिषेक राजपूत ने गाया है, जबकि हरिंदर सिंह के लिखे प्राण प्रतिष्ठा गीत को गiया है विष्णु नारायण नेl
एलबम की को-प्रोड्यूसर संगीता राय ने बताया कि यह म्यूजिक एलबम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को समर्पित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर ये अयोध्या धाम संगीत एलबम को लोकार्पित करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है l उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी निरंतर उत्तर प्रदेश के नए कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर लाकर के उनको रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है l
इस अवसर पर अनेक महान विभूतियां उपस्थित नहीं फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, अली असगर, राहुल देव आदि उपस्थित रहे l
भारत सम्मान से सम्मानित में विभूतियां पद्मश्री डॉ रमेश गौतम, विमल चौधरी, डॉ विजय श्रीवास्तव, मऊ चटर्जी ,डॉक्टर रईस ,मिर्जा मेहताब बेग ,पूनम ढिल्लों ,अली असगर ,विजय पाटकर,  शब्बीर शेख, संदीप मरवा ,राजेश पांडे, गुरु मां, रणवीर गहलोत, जोगिंदर महाजन, जयप्रकाश शाह ,पीके बजाज, आदि है l
इस अवसर पर एल्बम की को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा जी ,विक्रम चक्रवर्ती जी, पी महेश जी ,  दी ततैया, अखिलेश  तिवारी ,बृजेश सिंह जी, राजेश सिंह जी ,अवधेश यादव जी, जमील अहमद ,विशाल सरोज ,रामशरण मिश्रा, गौरव यादव ,नामित सिंह  उपस्थित रहे l
इस अवसर पर भारत माता की जय, हनुमान भजन, प्राण प्रतिष्ठा ,राष्ट्रगान और आने वाली फिल्म अधूरा इश्क़ ,लालच प्यार एक धोखा , The Half Moon का ट्रेलर का प्रदर्शन भी किया गया तथा श्रेया आशियाना निम्न लोगों को प्राप्त हुआ राधेश्याम सिंह प्राची शर्मा और अंकित रावत

इस कार्यक्रम का प्रचार, प्रचार, विपणन और कलाकार प्रबंधन फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा किया गया।

   

श्रेया भारत सम्मान के साथ ही म्यूजिक एलबम ‘अयोध्या धाम’ 140 प्लेटफार्मों पर लांच*

 

टीम वे ( Teamway Marketing ) ने अनोखे तरीके से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, देशभर में कई जगहों पर लगभग दस लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी

इस वर्ष देशभर में 75वें गणतंत्र बड़े ही उत्साह से बनाया गया। जगह जगह कार्यक्रम व उम्दा समारोहों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में टीम वे ( Teamway Marketing ) ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हुए  बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया है। टीम वे ( Teamwa Marketing ) ने इस 26 जनवरी को देश के अलग अलग राज्यो में जरूरतमंदों के बीच लगभग 10,000,00 ( दस लाख रुपये) का आर्थिक मदद के रूप में वितरण किया है। दरअसल कुछ ही दिनों पहले टीम वे ( Teamway Marketing ) के एम.डी  वेंकटेश करसुले ने ये घोषणा की थी कि कंपनी के प्रॉफिट का कुछ अंश देश भर के जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण किया जाएगा। घोषणा के मुताबिक 26 जनवरी को देश भर में अलग अलग राज्यो में कंपनी के लीडर व अधिकारियों द्वारा जरूरतमंद, संस्थाओं व लोगो के बीच उक्त राशि का वितरण किया गया।

कंपनी के एम.डी वेंकटेश करसुले ने जहाँ पुणे स्थित सामाजिक संस्था माईं बाल भवन (Mai Bal Bhavan) को आर्थिक मदद की, वहीं टीम वे मार्केटिंग ( Teamway Marketing ) के सीईओ देवजी कानागल द्वारा पटना स्थित सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सुधा वर्गीज के संस्था नारी गुंजन को आर्थिक मदद की गई। मध्यप्रदेश स्थित मोही में भी विद्या प्रसार संस्थान वृद्धाश्रम में आर्थिक मदद व कार्यक्रम का आयोजन कर  वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इसके अलावे देशभर में अलग अलग संस्थाओं को लगभग दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दान स्वरूप दी गई। गौरतलब है देश मे ये पहलीबार है जब किसी एमएलएम सेक्टर की कंपनी ने समाजसेवा के भाव से इतना बड़ा व  बेहद अहम कदम उठाया है।

उक्त विषय पर टीम वे मार्केटिंग ( Teamway Marketing ) के एम डी वेंकटेश करसुले ने कहा कि हम देश सेवा की भावना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस वर्ष हमारी कंपनी द्वारा जो सहायता राशि देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद को दान में दिया गया वो अभी भले की छोटी से रकम है लेकिन भविष्य में हम बड़े तौर पर देशहित में एक बड़ी राशि सहायता के रूप में दान करेंगे।

कंपनी के सीईओ देवजी कानागल ने कहा कि टीम वे मार्केटिंग ने स्वस्थ और समृद्ध’ देश का सपना देखते हुए एक बेहतरीन प्लान लांच किया है। टीम वे ( TEAMWAY MARKETING) का मुख्य उद्देश्य हर किसी के लिए स्वास्थ्य और ‘वित्तीय स्वतंत्रता’ के माध्यम और लोगों को अधिक कमाई की ओर आकर्षित करके उनके बेहतर जीवन के लिए शिक्षित करना है।

मीडिया संपर्क – 9709058893

 

टीम वे ( Teamway Marketing ) ने अनोखे तरीके से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, देशभर में कई जगहों पर लगभग दस लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी

CHEHRA – Face Of PANACHE A Musical Love Story, Where Fashion Met Fate. VK The Fashion Icon Uplifts An Ordinary Girl, By Transforming & Bringing Her Into The Spotlight As A Fashion Muse

Starring – VISHAL KAPOOR As VK & LAXMI BASNET.

Singer, Lyricist & Composer – RAHUL DEV, Producer – NIDHI KAPOOR, Co Producer – SANDEEP S JAIN, Director & Presentation – R Swami Films, Record Lable – Terracotta Studio, Costume – PANACHE RUNWAY, Artists – Swati Lanke, Ganesh Iyer & Vaibhav Chaphekar

Choreographer – Ajit Gade, Hair & Makeup – Antara’s Makeover & Team, Video By – MUSICVIDEO FACTORY, DOP – AZHAR SHAIKH, Mixed By – KANCHMAN BABBAR, Recorded – RYTHYM SOLUTIONS By SSAMEER, Mastered By – JAY FRANCO @ STERLING SOUND (NEW YORK), Music Arranged By – DHRUV SUFI, Acoustic Guitar – AYAZ UL HAROON, Bass – ABHISHEK MANGAL, Violin – KAILASH PATRA, Still Photographer – Shahbaz Mustafa Photography, Location – EAST INDIA HOUSE, UTTAN, Outdoor Billboard Partner – ART MEDIA.

CHEHRA – Face Of PANACHE A Musical Love Story, Where Fashion Met Fate. VK The Fashion Icon Uplifts An Ordinary Girl, By Transforming & Bringing Her Into The Spotlight As A Fashion Muse






विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

जयपुर (5 फरवरी 2024):** विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, राजस्थान के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए KIM 100 नामक एक नई दवा लॉन्च की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि यह दवा कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज आयुर्वेद के माध्यम से सम्भव बनाती है और बहुत प्रभावी है

उन्होंने कहा, “यह आयुर्वेदिक औषधि कैंसर में बहुत लाभकारी है। डॉ ओम प्रकाश चौधरी ने कहा राजस्थान के प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्यों और रिसर्च टीम के साथ कड़ी मेहनत के बाद इस दवा का निर्माण हुआ है। आज के दिन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नारायण आयुर्वेद भी खड़ा है।”

KIM 100 दवा प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बनी है और इसमें कोई हानिकारक रसायन नहीं है। यह दवा कैंसर के सभी प्रकारों में प्रभावी है, खासकर स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, और पेट का कैंसर। यह दवा कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

नारायण आयुर्वेद कैंसर के मरीजों को सस्ती और प्रभावी दवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी KIM 100 दवा को सभी कैंसर मरीजों के लिए आयुर्वेद से जोड़ने के लिए काम कर रही है।

*विश्व कैंसर दिवस*

विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करने और इस बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए मनाया जाता है

*नारायण आयुर्वेद*

नारायण आयुर्वेद राजस्थान का एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता है। कंपनी 10 वर्षों से आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कर रही है। नारायण आयुर्वेद कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रभावी आयुर्वेदिक दवाएं प्रदान करती है।

https://www.instagram.com/p/C261N6YrEAU/

 

विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा