ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के सीएम डी डॉ.योगेश लखानी तथा उद्योगपति व समाजसेवी रामकुमार पाल के द्वारा यू एन क्यू मैगजीन का लोकार्पण

मुंबई, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के  सी एम् डी डॉ योगेश लखानी और समाज सेवी व् भाजपा नेता रामकुमार पाल के द्वारा ब्राइट आउटडोर मीडिया जो कि बहुत बड़ी होर्डिंग कंपनी है के कार्यालय में यू एन क्यू मैगजीन का लोकार्पण किया गया जल्द ही यह मैगजीन देश में अपना नाम बुलंदियों के शिखर पर करेगी l आपको बता दें अभी हाल में ही मैगजीन की शुरुआत की गई है जिनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है क्यूंकि मैगजीन के कागज की क्वालिटी  और उसका प्रिंटऔर उसमे छपे लेख बहुत ही उत्तम क्वालिटी के है,पहली नजर में ही देखने पर मैगजीनआकर्षित कर रही है l इस मौके पर समाजसेवी रामकुमार पाल ने बताया इस मैगजीन के सहारे तमाम सामाजिक कार्यों को अंजाम दिए जाएंगे l नए और पुराने चेहरों को भी इस मैगजीन मे जगह मिलेगी lनए उभरते कलाकारों को मैगजीन से अच्छा स्पोर्ट मिलेगा ताकि उनकी लोकप्रियता निखर कर लोगों के सामने आए,और वह एक बड़े स्टार के रूप में उभर कर सामने आए इस मौके पर तमाम लोगों की उपस्थिति देखी गई l और सभी ने मैगज़ीन एडिटर, डायरेक्टर,सीईओ, तथा पूरे टीम को शुभकामनाएं दिया वही डॉक्टर निकेश ट्राराचंद मादानी,व् वरिष्ठ समाज सेवक राम कुमार पाल तथा मास्टर अफम कुट्टी,  रुबिक्स क्यूब से नामकरण और चित्र को आँखो पर पट्टी लगाकर बना लेने मे भारत के एक मात्रऐसे कलाकार जिसने विश्व मे कीर्तिमान स्थापित किया हैँ की उपस्थिति मैगजीन का लोकार्पण मे देखा गया । डॉ

योगेश लखानी ने मैगजीन की काफी सराहना की और बताया इस मैगजीन में हर छोटे से बड़े लोगो के व्यक्तिव दर्शाया गया है । आपको बता दें इसमें विशेष सहयोग समाजसेवी  व् 64 फाउंडेशन के अध्यक्ष रामकुमार पाल जी का है उन्होंने सारी टीम को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैगजीन के तरक्की के लिए जो भी सहयोग आप मुझसे चाहेंगे मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा l

तो अब देश को एक और निष्पक्ष, बेबाक मैगजीन पढ़ने को मिलेगा जिसमें राजनीती, सामजिक क्राइम और मनोरंजन जगत की ताज़ा न्यूज़ से आपको अपडेट रखेगी

 

ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के  सीएम डी डॉ.योगेश लखानी तथा उद्योगपति व समाजसेवी रामकुमार पाल के द्वारा यू एन क्यू मैगजीन का लोकार्पण

भारत में सीएसआर के एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष में : ‘भारतीय सीएसआर एक दशक समारोह’ में कंपनियों को किया सम्मानित।

माइंडक्यूब मल्टीसर्विसेस ने इंडियन सीएसआर वन डिकेड सेलिब्रेशन के बैनर पर

भारत में सीएसआर के एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष में : ‘भारतीय सीएसआर एक दशक समारोह’ में कंपनियों को किया सम्मानित।

* भारतीय सीएसआर के दस साल: अगले दस साल बेमिसाल

* कॉर्पोरेट प्रतिबद्धता और सामाजिक परिवर्तन की उपलब्धि का जश्न

मुंबई, 27 जुलाई, 2024: भारत में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) को अनिवार्य किए हुए 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जो समाज को वापस देने के लिए कॉर्पोरेट जगत की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पिछले एक दशक में, सीएसआर कॉर्पोरेट कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और कार्यप्रणाली का एक अभिन्न अंग बन गया है, जो पूरे देश में सामाजिक परिवर्तन और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

हाल ही में राजभवन में एक प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह, ‘भारतीय सीएसआर एक दशक समारोह’ का आयोजन किया गया। इस दौरान, महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस मुख्य अतिथि और नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत उन कंपनियों को सम्मानित किया गया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

साथ ही, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विजेता डॉ. भास्कर चटर्जी और डॉ. नयन मित्रा द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारतीय सीएसआर के दस साल: अगले दस साल बेमिसाल’ का विमोचन भी किया गया। यह पुस्तक भारत में सीएसआर की उल्लेखनीय यात्रा के प्रमाण के रूप में कार्य करती है और भविष्य के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत करती है।

सामाजिक विकास पर केंद्रित इस समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने और अपनी कंपनी की पहल का प्रतिनिधित्व करने के रूप में अजंता फार्मा, कोल इंडिया, गेल, गोदरेज, एचयूएल, आईटीसी, एलआईसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नवनीत एजुकेशन, एनटीपीसी, पीएफसी, पेट्रोनेट एलएनजी और एसबीआई जैसी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। माइंडक्यूब मल्टीसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की एमडी अर्पिता एस. राय ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनका महत्वपूर्ण योगदान इसकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है।

डॉ. हुजैफा खोराकीवाला, भारतीय सीएसआर एक दशक समारोह परिषद के अध्यक्ष ने कहा, “ये पुरस्कार उन लोगों और कंपनियों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने पिछले एक दशक में सीएसआर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ये पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और निःस्वार्थ मेहनत का प्रतिफल है।”

इस अयोजन के पार्टनर संस्था माइंडक्यूब मल्टीसर्विसेस के सानिध्य मे इस कार्यक्रम की रूप— रेखा तथा कार्यनवन संपन्न हुआ। माइंडक्यूब मल्टीसर्विसेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अर्पिता राय तथा डायरेक्टर सतीश राय ने इस कार्यक्रम के  महत्तवता के बारे में बताते हुए कहा की हमने इंडियन सीएसआर वन डिकेड सेलिब्रेशन के बैनर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इसका उद्द्येश,  हमारे देश में सामाजिक उत्थान के लिए कॉरपोरेट्स अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे है और हम चाहते है की उनकी इन उपलब्धियों के लिए उनको सम्मानित किया जाए तथा और भी संस्थाओं और व्यक्तियों को इस मुहिम से जुड़ने की प्रेरणा मिले । हम भविष्य में भी ऐसे  और आयोजनों की रूप— रेखा तैयार अरेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को समाज के प्रति उनके योगदान के प्रति अवगत था सम्मानित करेंगे।

 

भारत में सीएसआर के एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष में : ‘भारतीय सीएसआर एक दशक समारोह’ में कंपनियों को किया सम्मानित।