राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, लेखक अमित गुप्ता ने लगाया निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप

मुम्बई। राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही विवाद में घिर गई है। इस फिल्म की कहानी को लेकर अमित गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा है।

बॉलीवुड के जाने माने लेखक अमित गुप्ता ने इस फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है। मुम्बई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित गुप्ता ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर देखा तो वह हैरान रह गए क्योंकि इसका केंद्रीय कॉन्सेप्ट उनका लिखा हुआ है। उन्होंने काफी पहले एक लेखक के तौर पर स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) में यह कहानी रजिस्टर करवाई थी। इसलिए हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सभी निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है।”

बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक ऐसे नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी सुहागरात पर अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब वो डीवीडी खो जाती है, इससे उनके जीवन में हंगामा मच जाता है और फिर कॉमेडी क्रिएट होती है।

अमित गुप्ता ने कहा है कि यह बुनियादी कहानी का ढांचा उन्होंने लिखा था, जिसे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास रजिस्टर भी करवाया है। अब उसी आईडिया पर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म बनाई गई है। यह कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला है और मैंने निर्माताओं के खिलाफ नोटिस भेजा है। अमित गुप्ता के नोटिस का उनकी ओर से जो जवाब आया है उसमें उन्होंने जो रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी है वो अमित गुप्ता के रजिस्ट्रेशन डेट के बाद की तिथि है। इससे सिद्ध होता है कि अमित गुप्ता का दावा सही है।

बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और लेखक में भी उनका ही नाम दर्ज है।

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है।

90 के दशक पर आधारित फ़िल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।

अमित गुप्ता को अदालत पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा और उनका नाम इस फ़िल्म की कहानी लेखक के रूप में दिया जाएगा।

राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, लेखक अमित गुप्ता ने लगाया निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप

 

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

खेसारी लाल यादव, लोकेश मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह की ‘अंदाज़’ का ट्रेलर हुआ आउट, दशहरा पर सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज

ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव, प्रोड्यूसर लोकेश मिश्रा, डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी में बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘अंदाज़’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म दशहरा पर पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। इस फ़िल्म का ट्रेलर वेव म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। फ़िल्म के ट्रेलर में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव चैलेंजिंग किरदार में हैं, उनके साथ बिग बॉस फेम अर्शी खान और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री सोनिका गौड़ा की अनोखी केमेस्ट्री नजर आ रही है। पाँच मिनट का यह ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म देखने का उत्साह बढ़ा रहा है। इस ट्रेलर में खेसारी लाल यादव पहले फ्रेम में अधेड़ उम्र के लुक में सफेद शर्ट पैंट पहने जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद एक के बाद फ्रेम में वे अपने फैंस व ऑडियंस का दिल जीतते हुए दोनों एक्ट्रेस के साथ अलग अलग अंदाज में नजर आते हैं। कुछ मिनट में कानूनी जंग में उलझे हुए भी वे नजर आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह दिख रहा है कि जहाँ एक हीरोइन उन्हें कानून के जाल में फंसा रही है तो दूसरी हीरोइन कानून के शिकंजे से निकालने की कोशिश कर रही है। कुल मिलाकर फ़िल्म अंदाज का यह ट्रेलर काफी मजेदार है। जो दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘अंदाज’ के निर्माता लोकेश मिश्रा ग्राम पतियाँ, पोस्ट नहुना, जिला रोहतास सासाराम, बिहार के मूल निवासी हैं। उन्होंने मुंबई में रहकर पवन सिंह के साथ ‘क्रेक फाईटर’, दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ ‘राजा डोली लेके आजा’ बना चुके हैं। बतौर निर्माता उनकी आने वाली फिल्म ‘अंदाज’ के अलावा अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘जलवा’ आने वाली है। इसके अलावा और भी कई फिल्में उनकी आने वाली हैं। वहीं फ़िल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की बात करें तो उन्होंने पवन सिंह की सुपरहिट फिल्में सत्या, वांटेड, धड़कन, क्रेक फाईटर सहित कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। आने वाली फ़िल्म अंदाज और जलवा का भी कुशल निर्देशन उन्होंने किया है।

गौरतलब है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन बैनर के तले निर्मित की गई है फ़िल्म अंदाज के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार छोटे बाबा, आर्या शर्मा हैं। गीतकार कृष्णा बेदर्दी, छोटू यादव, विजय चौहान व कैलाश राज हैं। कार्यकारी निर्माता राम कोमल सिंह यादव, डीओपी  आर.आर. प्रिंस, एडिटर दीपक जऊल हैं। मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य संजय कोर्बे, कला सतीश गिरी का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माईन्ड स्टूडियो, पिक्सल साउंड में किया गया है। साउंड इंजीनियर विट्टू सिंह, डीआई इन्द्रदेव यादव, बैक ग्राउंड चन्द्र शेखर सिंह ने किया है। कॉस्ट्यूम विद्या विष्णु का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रशांत द्विवेदी व विनोद यादव, मार्केटिंग विजय यादव, सह निर्देशक रवि तिवारी, कुन्दन सिंह हैं।

फिल्म अंदाज को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि  फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें मेरा किरदार इमोशनल, एक्शन और रोमांस दोनों का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।

फ़िल्म निर्माता लोकेश मिश्रा ने बताया कि ‘साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ‘अंदाज’ दुर्गा पूजा यानि दशहरा के शुभ अवसर पर पूरे भारत के सिनेमाघरों में दस्तक़ देगी। इस फ़िल्म का सब्जेक्ट बहुत यूनिक हैं और यह फ़िल्म मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। दर्शकों को इस फ़िल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। आप सब से भोजपुरी सिनेमा को सपोर्ट करने की अपील करता हूँ कि आप लोगों दशहरे के शुभावसर पर अंदाज को देखने जरूर आए।

निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक अनोखा अवतार देखने को मिलेगा। जिसमें वे सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हुए नजर आएंगे।

खेसारी लाल यादव, लोकेश मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह की ‘अंदाज़’ का ट्रेलर हुआ आउट, दशहरा पर सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज

Angel Tetarbe With Mom In Cruise Party In Los Angeles

Angel enjoyed Bollywood Cruise Nite in Los Angeles with her mom ,

“It was great time on the boat with mom n few friends .

“It was a 4 hour Cruise in the sea n Bollywood music with dance floor n DJ Browny playing nice followed by good dinner n drinks .

It was a great fun time on the weekend “Angel

World Needs World Peace

Let’s Spread Love , Peace & Happiness in this World”

Stay United ,

We stand together For World Peace

Angel Tetarbe

International Peace Ambassador

Miss Glamourface World India

   

Angel Tetarbe With Mom In Cruise Party In Los Angeles