के रवि द्वारा सर रतन टाटा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स – 2025 का आयोजन माही शर्मा हनी भल्ला उपस्थित

मुंबई – मुंबई के माटुंगा में उद्योगपति रतन टाटा का नया अवतार… इंडिया मीडिया लिंक इवेंट्स एंड मैनेजमेंट ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उनका जन्मदिन…. देशभर से आए गणमान्य लोगों ने किया सम्मानित, दुनियाभर में ख्याति पाने वाले दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा का जन्मदिन विश्व में भारत के उद्योग रत्न के रूप में सम्मानित होने का उत्सव इंडिया मीडिया लिंक द्वारा मनाया गया तथा माटुंगा प्रबंधन की ओर से आज उत्साह के साथ मनाया गया। उद्घाटन समारोह में रतन टाटा की सेल्फी देखते हुए वहां मौजूद प्रशंसकों को ऐसा अनुभव हुआ जैसे रतन टाटा सचमुच धरती पर वापस आ गए हों। दिन भर चले इस कार्यक्रम के दौरान देश भर से आए गणमान्य व्यक्तियों को उद्योग एवं सामाजिक चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता माही शर्मा अभिनेत्री (कुमकुम भाग्य फेम), दिलीप सेन (संगीत निर्देशक), हनी भल्ला अभिनेत्री, विश्वजीत सोनी (प्रेम चोपड़ा), उदय दहिया (कॉमेडी किंग), संजय वर्मा (कॉमेडी किंग), रमाकांत मुंडे (बॉलीवुड फोटोग्राफर और पीआरओ) एवं समाजसेवी के रवि दादा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया।

यह भव्य कार्यक्रम माटुंगा के सांस्कृतिक हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के भव्य तैल चित्र के अनावरण के साथ हुई, जिसमें के रवि दादा, डॉ. इस कार्यक्रम में रत्नाकर अहिरे और फिल्म उद्योग की प्रसिद्ध अभिनेत्रियाँ माही शर्मा और होनी भल्ला उपस्थित थीं। मुख्य कार्यक्रम शुरू होने के बाद, पुरस्कार समारोह का उद्घाटन महाराष्ट्र गीता के साथ किया गया। इससे पहले, मुंबईवासियों ने जेजे अस्पताल में विशेषज्ञ टीम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर कुमारी स्वप्नाली यादव, सत्यवान रेडकर, अभिजीत सोनवणे, फैजुला खान, डा. एसएस शास्त्री के कार्यों को महाराष्ट्र और भारत के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मानद पदक प्रदान करके सम्मानित किया गया। स्वर्गीय रतन टाटा गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाले गणमान्यों ने भारतीय उद्योग जगत के सपूत स्वर्गीय रतन टाटा का जन्मदिन लगातार आठवीं बार मनाने के लिए इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक रवि दादा की प्रशंसा की। भारत में. उस समय सामाजिक कार्यकर्ता के रवि दादा ने कहा था कि मैं वास्तव में रतन टाटा से कई बार मिला हूं। जब उनसे उनके जन्मदिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इसे नहीं मनाएंगे, लेकिन रवि दादा ने उनसे दृढ़तापूर्वक कहा कि देशवासियों की ओर से हम आपके जन्मदिन और आपके कार्यों का सम्मान करेंगे। हर साल रतन टाटा का जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम मुंबई से शुरू किया गया था। रतन टाटा के हाल ही में निधन के बाद उनका पहला जन्मदिन 28 दिसंबर को मनाया गया। लेकिन सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन का शोक घोषित किया था। इसलिए, 28 जनवरी 2025 को रतन टाटा के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने के लिए मुंबई और पूरे देश से बधाइयां आ रही हैं।

छायाकार: रमाकांत मुंडे मुंबई

के रवि द्वारा सर रतन टाटा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स – 2025 का आयोजन माही शर्मा हनी भल्ला उपस्थित





फिल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी होली बाद 5 फिल्मों की शूटिंग करेंगे शुरू

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले भोजपुरी फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी ने होली बाद बैक टू बैक पाँच भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। अलग-अलग फ़िल्म निर्देशक उक्त पाँचों फिल्मों का निर्देशन करेंगे। उन पाँचों फिल्मों के सह-निर्माता जीवा इंटरटेनमेंट (वैभव राय) हैं। फिल्म की शूटिंग का लोकेशन और कलाकारों के बारे में अति शीघ्र जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी का उद्देश्य है पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक साथ लेकर चलना, सबके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते रहना और भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना अहम योगदान देना। इसी कड़ी में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस से लगातार तीन भोजपुरी फिल्म ‘हो हल्ला’, ‘भाड़े की दुल्हन’ और ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग कंप्लीट करके मिसाल कायम कर दिया है और अब एक साथ पाँच फिल्मों का निर्माण करने की घोषणा करके तहलका मचा दिया है।

गौरतलब है कि भव्य पैमाने पर बनाई जाने वाली पाँचों फ़िल्म का विवरण इस प्रकार है:- भोजपुरी फिल्म ‘केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई’ का निर्माण कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले किया जाएगा, जिसके निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। निर्देशक नीलमणी सिंह हैं। लेखक मनोज के. कुशवाहा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।’

वहीं फिल्म ‘हम ही हैं ठाठ बनारासिया’ का निर्माण कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले होगा, जिसके निर्माता गोविन्द गिरी व नवीन पाठक हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय), निर्देशक देव पाण्डेय हैं। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले देसी लोटा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘महिमा जितिया माई के’ के निर्माता गोविन्द गिरी व नवीन पाठक हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। निर्देशक सुनील माँझी हैं। लेखक इन्द्रजीत कुमार, संगीतकार साजन मिश्रा, छायांकन डीके शर्मा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० 7’ के निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। निर्देशक संजय कुमार श्रीवास्तव हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स प्रा.लि. बैनर के तले ‘प्रोडक्शन नं० 8’ का निर्माण होगा, जिसके निर्माता नवीन पाठक व गोविन्द गिरी हैं। निर्देशक दीपक शंकर सिंह हैं। सह निर्माता जीवा इंटरटेनमेट (वैभव राय) हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार साजन मिश्रा, डिजाईनर प्रशांत हैं।

फिल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविन्द गिरी होली बाद 5 फिल्मों की शूटिंग करेंगे शुरू