मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ की लखनऊ में शूटिंग कंप्लीट, मुंबई में एडिटिंग शुरू

भोजपुरी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय निर्देशक मनोज ओझा और निर्माता अश्वनी शर्मा की हिट जोड़ी में जीएमए फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘ननद की हेरा फेरी’  कंप्लीट हो गई है और इस फिल्म की एडिटिंग मुंबई में जोर शोर से की जा रही है। बता दें कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान जाने-माने फिल्म निर्देशक मनोज ओझा ने संभाला है। इस फिल्म के निर्माता अश्वनी शर्मा हैं, जो मनोज ओझा के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ दे चुके हैं, उस फिल्म की अपार सफलता के बाद मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन मनोरंजनपूर्ण बड़ा धमाका करने वाली है। इस फिल्म के डीओपी फिरोज खान ने बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन किया है। इस फिल्म के कलाकारों की बात की जाय तो इसमें फैमिली स्टार जय यादव, स्टार एक्ट्रेस पायस पंडित, श्रुति राव, तपस शर्मा, नवोदित शबनम खान, अश्विनी शर्मा, नीलम सिंह, बाल कलाकार ढोलू यादव आदि कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। इमोशन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देने का काम किया जा रहा है। इस फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक, नृत्य निर्देशक प्रसून यादव, ई.पी. राजीव सिंह हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग

गौरतलब है कि अश्वनी शर्मा द्वारा निर्मित और मनोज ओझा द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ में श्रुति राव ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद इस फिल्म में भी वो एक नए तेवर में नजर आने वाली हैं। वहीं मनोज ओझा के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ में पायस पंडित ने दर्शकों का दिल जीता है, वो फिल्म अब तक यूट्यूब पर 3 करोड़ व्यूज पर कर चुकी है और अब पायस पंडित मनोज ओझा के निर्देशन में ‘ननद की हेरा फेरी’ करते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री शबनम खान फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रही हैं।

मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ की लखनऊ में शूटिंग कंप्लीट, मुंबई में एडिटिंग शुरू

 

‘लड़ाई’ के बाद अंजना सिंह के साथ विशाल तिवारी नये साल में ‘शुभ आरती’ से करेंगे धमाल

भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह और स्टार अभिनेता विशाल तिवारी सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘लड़ाई’ देने के लंबे अरसे के बाद नए साल में फिर से एक साथ भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ से फुल टू धमाल करने आ रहे हैं। फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विशाल तिवारी और अंजना सिंह एक नये अंदाज में दिखाई देंगे और इस फिल्म के जरिए वो समाज को आईना दिखाने का काम करने वाले हैं। यह फिल्म आज की सामाजिक घटनाओं पर आधारित है, जो कि दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का भी काम करेगी। फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर करके कंप्लीट कर ली गई है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के गोपीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।

उल्लेखनीय है कि किन्नरी फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ के निर्माता मनोज के गुप्ता हैं। निर्देशक धनंजय तिवारी  हैं। इस फिल्म की कथा धनंजय तिवारी ने लिखा है, जबकि पटकथा सभा वर्मा और नीरज मिश्रा ने लिखा है, वहीं संवाद नीरज मिश्रा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा, डीओपी नीरज त्रिपाठी, डांस मास्टर विवेक थापा, फाइट मास्टर दिनेश यादव, डायरेक्शन टीम बिट्टू यादव, विशाल शर्मा, आर्ट डायरेक्टर विकास राज प्रतापगढ़ी, ईपी अंकित तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर अंकित तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर अमित पाठक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, विशाल तिवारी, देवेंद्र पाठक, मनोज गुप्ता, ज्ञान आर्या, अंशु तिवारी, डॉली सिंह, मिंटू शाह, रंजीत निषाद, अमित पाठक और बाल कलाकार कायरा हैं।

‘लड़ाई’ के बाद अंजना सिंह के साथ विशाल तिवारी नये साल में ‘शुभ आरती’ से करेंगे धमाल

विजय चौहान, माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज का लोकगीत ‘कुकर में डाल के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

एक्टर सिंगर विजय चौहान, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिल्पी राज की तिकड़ी भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में नया तहलका मचाने के लिए आ गई है। विजय चौहान और माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा हुआ तथा विजय चौहान और शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘कुकर में डाल के’ लोगों के बीच खूब धमाल मचा रहा है। इस गाने को विजय चौहान और शिल्पी राज अपनी मधुर आवाज में गाकर श्रोताओं पर जादू चलाकर सबका मन मोह रहे हैं। वहीं इस गाने में विजय चौहान के साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने अदाकारी से बिजली गिराकर सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इस गाने को देखकर व सुनकर लोग दीवाने मस्ताने हो रहे हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव बैगनी रंग की चोली व साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही है और लोगों  के दिलों पर कयामत ढा रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि ग्रामीण परिवेश में पति-पत्नी बने विजय चौहान और माही श्रीवास्तव के बीच नोकझोंक हो रही है। इसी बीच विजय चौहान कहते हैं कि…

‘लाली ओठलाली अ कनवा के बाली, सुना हो मोर दिहले हो, गरवा के माला अ घरवा के ताला, जवन तब लिहले हो…’

इस बात का जवाब देते हुए माही श्रीवास्तव कहती है कि…

‘जे अकड़ देखा के मेहर सोझवा के फवक देइब राजा जी, कुकरवे में तोहके डाल के छवक देइब राजा जी, कुकरवे में तोहके डाल के छवक देइब राजा जी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘कुकर में डाल के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर विजय चौहान और शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके गरदा उड़ा रही हैं। उनके साथ विजय चौहान देसी लुक में धमाल मचा रहे हैं। इस गाने को गीतकार नागेंद्र निगम ने लिखा है, जबकि संगीतकार कान्हा सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर सिंगर सिंगर विजय चौहान और शिल्पी राज ने कहा कि ‘हमारी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय बहुत अच्छा लग रहा था। मुझे बहुत खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं।’

वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत मस्ती से भरपूर है और इसमें हसबैंड-वाइफ की मजेदार केमिस्ट्री दिखाई गई है जोकि देखने में बहुत अच्छा लग रहा है। विजय चौहान के साथ परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया लोकगीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!’

विजय चौहान, माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज का लोकगीत ‘कुकर में डाल के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज