वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज, गाँव की याद दिलाती माही श्रीवास्तव ने भोजपुरी लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ में उड़ाया गर्दा, गोल्डी यादव ने दिया साथ

भोजपुरी गीत-संगीत की बात होते ही भोजपुरी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का नाम अव्वल दर्जे पर आता है। इस म्यूजिक कंपनी से हमेशा भोजपुरी लोक संस्कृति से जुड़े हुए गाने रिलीज किये जाते हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ संगीतप्रेमियों के बीच रिलीज किया गया है। जिसे मधुर आवाज में भोजपुरी की पॉपुलर गायिका गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। ये लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने में गांव की लोक संस्कृति, देहात का रहन-सहन दिखाया गया है, जोकि बहुत ही प्यारा और मनमोहक लग रहा है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने परदेसी पिया को कीपैड वाले सस्ते फोन से कॉल कर रही है और उसे वापस अपने घर आने के लिए तथा परिवार के साथ रहने के लिए जोर दे रही है। इस गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव एकदम सिंपल देहाती लुक में साड़ी पहने नजर आ रही है। वह मिट्टी के बने हुए कच्चे मकान के दरवाजे पर चारपाई पर बैठकर फोन पर बात कर रही है और गाँव के लोग घर गृहस्थी के काम जुटे हुए हैं। इस गाने का वीडियो देख रहे लोगों को पूरी तरह से गांव की ओर लेकर चला जाता है। शहरों में बैठे लोग इस गाने के वीडियो देखकर अपने आप को अपने गांव घर परिवार से जोड़कर देख रहे हैं। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति को समझाते हुए कह रही है कि…

‘निक नाही लागता कवनो रे खनवा, सजनवा आवा ना, त लव यू कहता कंगनवा, सजनवा आवा ना…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गोल्डी यादव ने अपनी आवाज़ में गाया है, जबकि वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पारंपरिक अंदाज़ और हसीन अदाओं से गाँव की याद दिलाती नज़र आ रही हैं। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर के एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘गाँव देहात और घर परिवार से जुड़े इस सांग में काम करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात यह है। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस गाने को  प्यार देने के लिए के लिए मैं अपने फैंस एवं सभी शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘ये लोकगीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत ही प्यारा बनाया है। इस गाने को गाकर मैं बहुत खुश हूं। इस गीत को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’

गाँव की याद दिलाती माही श्रीवास्तव ने भोजपुरी लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ में उड़ाया गर्दा, गोल्डी यादव ने दिया साथ

रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा’ 6 फ़रवरी 2026 को पूरे भारत में होगी रिलीज़

भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा (UMA)’ आगामी 6 फ़रवरी 2026 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

फ़िल्म ‘उमा’ का निर्माण जाने-माने फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है, जबकि इसकी कहानी और निर्देशन की ज़िम्मेदारी अनंजय रघुराज ने संभाली है। फ़िल्म की सह-निर्माता निवेदिता कुमार हैं। इसे रत्नाकर कुमार और जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया गया है और फ़िल्म का बैनर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड है।

इस फ़िल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि,“‘उमा’ मेरे दिल के बेहद करीब है। यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो समाज से जुड़ी भावनाओं और सच्चाइयों को दर्शाती है। हमने इस फ़िल्म को बहुत मेहनत और ईमानदारी से बनाया है। पूरी टीम ने दिल से काम किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फ़िल्म पसंद आएगी। 6 फ़रवरी 2026 को जब यह फ़िल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी, तब दर्शक इसे अपना भरपूर प्यार देंगे।”

फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के कई चर्चित और प्रतिभाशाली कलाकार नज़र आएंगे। माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके अलावा फ़िल्म में अमरेंद्र शर्मा, शंभू राणा, पुष्पेंद्र राय, नेहा सिंह, अंशु तिवारी, मोना राय, राकेश त्रिपाठी, सी.पी. भट्ट, रितम श्री, पारुल प्रिया और बबीता सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म के तकनीकी पक्ष की बात करें तो कार्यकारी निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। अरविंद तिवारी और राकेश त्रिपाठी ने फ़िल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं। के. वेंकट महेश ने छायांकन (DOP) की ज़िम्मेदारी निभाई है। फ़िल्म का संगीत मशहूर संगीतकार साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि गीत धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं। गानों को अपनी आवाज़ दी है कल्पना पटवारी, प्रियंका सिंह, सुगम सिंह और किरण कश्यप ने।

फ़िल्म के अन्य प्रमुख तकनीकी सदस्यों में लाइन प्रोड्यूसर महेश उपाध्याय, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, बैकग्राउंड स्कोर अयान मकवाना, आर्ट डायरेक्टर राम दुलारे एवं मिलिंद सिंह, संपादक प्रीतम नाइक, और डीआई मनींदर सिंह (बंटी) शामिल हैं। फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है, जबकि कॉस्ट्यूम डिज़ाइन नानू फैशन डिज़ाइनर द्वारा तैयार किए गए हैं।

फ़िल्म के प्रचार-प्रसार की ज़िम्मेदारी पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, उदय भगत और रामचंद्र यादव संभाल रहे हैं। फ़िल्म का संगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा।

कुल मिलाकर, दमदार कहानी, अनुभवी कलाकारों और मजबूत तकनीकी टीम के साथ ‘उमा (UMA)’ भोजपुरी सिनेमा में एक यादगार फ़िल्म साबित होने की पूरी उम्मीद है। दर्शकों को अब बेसब्री से 6 फ़रवरी 2026 का इंतज़ार है।

भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा’ 6 फ़रवरी 2026 को पूरे भारत में होगी रिलीज़