अपना पूर्वांचल महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक समाज की एकजुटता और विकास को लेकर नई राष्ट्रीय कार्ययोजना पर मंथन

मुंबई। देशभर में पूर्वांचलवासियों की सशक्त आवाज़ और पहचान के रूप में स्थापित अपना पूर्वांचल महासंघ की वर्ष 2026 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 4 जनवरी 2026 को मुंबई के प्रतिष्ठित द प्रेसिडेंसी रेडियो क्लब, आर्थर बंदर रोड, कोलाबा में अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार दुबे ने की, जबकि महासचिव डॉ. रवि रमेशचंद्र ने प्रभावशाली मंच संचालन करते हुए बैठक की कार्यवाही को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष 2026 के लिए महासंघ की नई राष्ट्रीय कार्ययोजना, संगठन विस्तार, युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक संरक्षण तथा पूर्वांचल समाज के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा करना रहा।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित एवं प्रभावी बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की गरिमामयी उपस्थिति

बैठक का विशेष आकर्षण महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उन्होंने महासंघ द्वारा प्रकाशित डायरी, पेन एवं पारंपरिक पूर्वांचली गमछे का विधिवत अनावरण किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने उन्हें पूर्वांचली गमछा ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में श्री नार्वेकर ने कहा कि पूर्वांचल समाज ने देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज मुंबई और पूर्वांचल के बीच की दूरी समाप्त हो चुकी है और दोनों क्षेत्र हर माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने “जय पूर्वांचल, जय महाराष्ट्र” का उद्घोष कर उपस्थित जनसमूह का उत्साह बढ़ाया।

विशिष्ट अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान आईआरएस अधिकारी पंकज कुमार द्विवेदी का भी महासंघ की ओर से उनके प्रशासनिक एवं सामाजिक योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

दो सत्रों में सम्पन्न हुई बैठक

बैठक का आयोजन दो सत्रों में किया गया

प्रथम सत्र में संगठनात्मक समीक्षा, सदस्यता अभियान, पूर्व में किए गए कार्यों का अवलोकन, आगामी सामाजिक कार्यक्रमों, शिक्षा एवं रोजगार से जुड़े प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ।

द्वितीय सत्र में महासंघ की स्मृति सामग्री का अनावरण तथा संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की गई।

समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में महासचिव डॉ. रवि रमेशचंद्र ने रवि भगवतप्रसाद गुप्ता को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें मुंबई राज्य अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की, जिसका उपस्थित सदस्यों ने तालियों से स्वागत किया।

बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित

बैठक में डॉ. शैलेश चैबे (पुणे), लक्ष्मीनारायण पांडे, डॉ. अधिवक्ता चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा (नासिक), महासचिव फूलचंद दीक्षित, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजलि रामजी शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनोज राय, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अंबरीश दुबे, चंद्रकेश सिंह, सचिव अरविंद मिश्रा, विनोद उपाध्याय (वाराणसी), एडवोकेट करण पांडे, प्रिंसिपल मिथिलेश मिश्रा, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र मिश्र, रिपोर्टर संतोष मिश्रा, प्रभात दुबे, उमेश तिवारी, आशीष सिंह (जौनपुर), बिल्डर एवं डेवलपर राधेश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।

समाज के भविष्य को लेकर आशा

महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक को अत्यंत सफल बताते हुए कहा कि यह आयोजन संगठन को नई दिशा देने के साथ-साथ पूर्वांचल समाज को एकजुट कर सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने में सहायक सिद्ध होगा।

अपना पूर्वांचल महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक समाज की एकजुटता और विकास को लेकर नई राष्ट्रीय कार्ययोजना पर मंथन

एमएम यादव की जीत से वार्ड 63 के विकास का नया दौर शुरू होगा : नवाब मलिक

मुंबई : वार्ड 63 एम.एम. यादव को 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है। वसोवी विधानसभा की जनता के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले यादव को जिस तरह से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए विपक्ष हताश और परेशान नज़र आ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) से वार्ड क्रमांक 63 में चुनाव लड़ रहे एम.एम. यादव के बहाराम बाग में खुशी स्कूल के पास फ्लाईओवर के नीचे स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने उपरोक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि एम.एम. यादव बहुत लंबे समय तक राजनीति के माध्यम से जन सेवा में लगे रहे हैं। जब कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दिया तो हमारी पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान के साथ इन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार यादव के साथ अन्याय किया है। नवाब मलिक ने कहा कि एम.एम. यादव ने पिछले चुनाव में अपने अकेले की ताकत के बल पर जिस व्यक्ति को कांग्रेस से विजय दिलाया, आज वही उनके सामने चुनाव लड़ रहा है।

नवाब मलिक ने विश्वास जताया कि 15 जनवरी को वसोवी विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 92 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और पूरा विश्वास है कि 40 से अधिक सीटों पर हम विजय प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 63 का सर्वे बता रहा है कि यहां से हम भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यादव यहां के एक-एक व्यक्ति और एक-एक गली से परिचित हैं। उनकी जीत से इस वार्ड के विकास का नया दौर शुरू होगा।

इस अवसर पर जरीना खान, रवींद्र सिंह, इंद्रदेव शुक्ला, भरत यादव, जगन सिंह, लाल सिंह, हरिश्चंद्र यादव, बीरबल यादव, इकरार खान, फारुख भाई, फरदीन खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एमएम यादव की जीत से वार्ड 63 के विकास का नया दौर शुरू होगा : नवाब मलिक

SK. Tiwari To Play Chandrashekhar Azad In Historical Film ‘Tiwari Sarkar’ ” !

“Tiwari Sarkar”: A Cinematic Tribute to the True Identity of Chandrashekhar Azad

Hindi cinema has long been fascinated with India’s freedom fighters, and among them, Chandrashekhar Azad stands tall as one of the most fearless revolutionaries of the independence movement. While several films have portrayed his bravery and sacrifice, a newly announced Hindi film titled “Tiwari Sarkar” promises to explore a lesser-known yet deeply significant aspect of his life—his true identity.

The film has been officially announced by Madhya Pradesh–based actor, producer, and director SK. Tiwari, who will also be seen portraying the role of Azad himself. What makes Tiwari Sarkar unique is its focus on the man behind the legend. While the name “Chandrashekhar Azad” is etched in history, very few people are aware that his real name was Chandrashekhar Sitaram Tiwari, son of Sitaram Tiwari. He adopted the name “Azad” after being arrested by the British at the young age of 15, boldly declaring his name as Azad, his father as Swatantrata, and his residence as jail.

Chandrashekhar Azad was not merely a revolutionary; he was an immortal symbol of courage, sacrifice, and defiance against colonial oppression. His life was filled with untold stories, internal struggles, and emotional depth that mainstream cinema has rarely explored. Tiwari Sarkar aims to uncover those untouched chapters and present a more intimate, humanized portrayal of the legendary freedom fighter.

After impactful political dramas like Sarkar and Sarkar Raj, Bollywood is now set to witness a historical narrative with Tiwari Sarkar, a film that blends patriotism with personal truth. The makers claim that this project will highlight aspects of Azad’s life that have remained unexplored in earlier cinematic depictions.

Over the decades, Hindi cinema has produced several notable films featuring Chandrashekhar Azad, including Shaheed (1965), 23 March 1931: Martyr (2002), The Legend of Bhagat Singh (2002), Shaheed-e-Azam (2002), and Shaheed Chandrashekhar Azad (2020). While these films primarily focused on the revolutionary movement and the martyrdom of Bhagat Singh and his comrades, Tiwari Sarkar takes a different route—delving into Azad’s origins, ideology, and the identity he left behind to become a symbol of freedom.

  1. Tiwari, who hails from Satna, Madhya Pradesh, is no stranger to struggle and perseverance. The son of Shri Brijlal Tiwari, a respected Vedacharya and farmer, SK. Tiwari’s journey in the entertainment industry has been shaped by determination and hard work. Over the years, he has carved a distinct space for himself in Bollywood as an actor, producer, and director.

His first music video, “Adhura Tere Bin,” brought him widespread recognition and marked the beginning of his successful career in the music and film industry. Recently, his album “Na Poochunga Koi Bhi Sawaal,” released under TPS Music, received an encouraging response from audiences. The song, sung and composed by Piyush Shukla, featured SK. Tiwari alongside Chandni Gupta, and their on-screen pairing was widely appreciated.

In Tiwari Sarkar, SK. Tiwari takes on the challenging responsibility of portraying Chandrashekhar Azad—a role that demands not just performance but deep emotional understanding and respect for history. Apart from this ambitious project, he is also working on several web series including “Sorry,” “Kotwal,” and “Dasi,” where he will be seen alongside actress Shweta Singh.

The film is being produced under the banner of Tiwari Productions, a name that has steadily grown in the entertainment industry. To date, Tiwari Productions, Sanatan World, and TPS Music have collectively released thousands of songs, contributing significantly to Indian music and digital entertainment.

Adding to his recent successes, Tiwari Productions’ latest music video “WAQT” has become the talk of the town. Featuring powerful performances by SK. Tiwari and Hema Sharma, the song boasts melodious music composed and sung by Sudhir Trivedi, with meaningful lyrics penned by Sangeeta Trivedi. The emotional depth and artistic presentation of WAQT have earned widespread praise, and SK. Tiwari has received well-deserved kudos for his performance.

Speaking about Tiwari Sarkar, SK. Tiwari shared that his objective is to create positive, meaningful cinema that educates society about India’s rich history and the sacrifices made by its freedom fighters. He believes that this film will not only honor Chandrashekhar Azad but also inspire the younger generation to understand the true essence of patriotism.

With Tiwari Sarkar, SK. Tiwari aims to give Hindi cinema a new direction—one rooted in truth, respect, and social responsibility. The film stands as a tribute to an immortal hero and a reminder that behind every revolutionary name lies a story waiting to be told.

https://youtube.com/@sanatanworldmusic/

SK Tiwari To Play Chandrashekhar Azad In Historical Film ‘Tiwari Sarkar’ ” !

मंतोष सिंह, रूपा मिश्रा ने निर्माता अजीत मिश्रा की भोजपुरी फिल्म ‘भूख’ की कंप्लीट किया शूटिंग

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने और फिल्मों के जरिये समाज को आईना दिखाने के उद्देश्य से फ़िल्म निर्माता अजीत मिश्रा बैक टू बैक भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग विषयों पर फिल्म बनाने कड़ी में निर्माता अजीत मिश्रा ने कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक बबलू गद्दी के कुशल निर्देशन में सामाजिक समस्याओं पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘भूख’ की शूटिंग कंप्लीट कर लिया है। रॉयल मूवी वर्ल्ड बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘भूख” की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के ग्राम भटवार, इटायें सहित विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में मंतोष सिंह और रूपा मिश्रा की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर शाहबाज खान, भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वर्सटाइल एक्टर प्रकाश जैस ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट करेंगे। उनके साथ ही साथ कदीर शेख, इंद्रसेन यादव, प्रीति कनौजिया, सोनी शुक्ला, भूमि, तरूण, प्राची आदि अपने अभिनय जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के लेखक विकास तिवारी हैं। गीतकार शेखर मधुर, संगीतकार अनूज तिवारी, डीओपी विकास पांडेय, डांस मास्टर संतोष चन्द्रवंशी, आर्ट डायरेक्टर डब्लू, ईपी सोनी शुक्ला, प्रोडक्शन कंट्रोलर निजाम खान, प्रोडक्शन मैनेजर शेखर यादव हैं।

फ़िल्म के निर्माता अजीत मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश भी देगी।

वहीं मंतोष सिंह और रूपा मिश्रा ने कहा कि ‘इस फिल्म के जरिये प्रोड्यूसर अजीत मिश्रा भोजपुरी सिनेमा में बहुत कुछ अलग हटकर करने का उद्देश्य लेकर आये हैं। वे बैक टू बैक कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर हैं। नये साल में वे दस भोजपुरी फिल्म रिलीज करने वाले हैं।

मंतोष सिंह, रूपा मिश्रा ने निर्माता अजीत मिश्रा की भोजपुरी फिल्म ‘भूख’ की कंप्लीट किया शूटिंग

ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन की वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ में 50 वर्षीय शिक्षिका ज्योति माधवी लीड किरदार में, निर्देशन बी.एस. अली का

मुंबई । ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित नई वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ इन दिनों दर्शकों और इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वेबसीरीज़ में ज्योति माधवी ने मुख्य (लीड) भूमिका निभाई है। खास बात यह है कि 50 वर्ष की उम्र में, और पेशे से शिक्षिका होने के बावजूद, ज्योति माधवी ने अपने दमदार अभिनय से यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती।

‘घर की रौनक’ एक पारिवारिक और सामाजिक विषय पर आधारित वेबसीरीज़ है, जो रिश्तों की अहमियत, पारिवारिक मूल्यों और समाज में महिला की सशक्त भूमिका को संवेदनशीलता के साथ दर्शाती है। ज्योति माधवी का किरदार कहानी की आत्मा है—एक ऐसी महिला जो परिवार को जोड़कर रखने वाली मजबूत कड़ी के रूप में सामने आती है। उनके अभिनय में परिपक्वता, अनुभव और भावनात्मक गहराई साफ झलकती है।

पेशे से शिक्षिका होने के कारण ज्योति माधवी को जीवन और समाज की गहरी समझ है, जिसका प्रभाव उनके अभिनय में भी साफ दिखाई देता है। उनका सहज और प्रभावशाली अभिनय दर्शकों को कहानी से भावनात्मक रूप से जोड़ता है।

इस वेबसीरीज़ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बी.एस. अली जी हैं, जो कंटेंट-ड्रिवन और समाज से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। बी.एस. अली जी के निर्देशन में ‘घर की रौनक’ को एक सशक्त कहानी, मजबूत प्रस्तुति और वास्तविकता से जुड़ा रूप मिला

ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन की एक खास पहचान यह भी है कि यह प्रोडक्शन हाउस फ्रेशर्स को सिखाकर उन्हें आगे बढ़ने का पूरा मौका देता है। नए कलाकारों को ट्रेनिंग देकर इंडस्ट्री के लिए तैयार करना, बी.एस. अली जी की सोच और विज़न का अहम हिस्सा रहा है। ‘घर की रौनक’ इसी सोच का एक शानदार उदाहरण है, जहाँ नए और अनुभवी कलाकारों का संतुलित मेल देखने को मिलता है।

ज्योति माधवी के लिए यह वेबसीरीज़ उनके जीवन और करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उम्र कभी भी सपनों के रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती।

वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने के लिए तैयार है।

  

ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन की वेबसीरीज़ ‘घर की रौनक’ में 50 वर्षीय शिक्षिका ज्योति माधवी लीड किरदार में, निर्देशन बी.एस. अली का

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

Noida, India: The Asian Education Group (AEG) marked the 2nd International Day of Cultural Relations with great enthusiasm and academic pride, reaffirming its commitment to global harmony, cultural understanding, and international cooperation through education.

The celebration was led by Dr. Sandeep Marwah, President of Asian Education Group and a globally acclaimed cultural ambassador. Addressing students, faculty, and management, Dr. Marwah elaborated on the vision, relevance, and long-term purpose of the International Day of Cultural Relations. He emphasized that art, culture, education, and dialogue are the strongest instruments for building bridges between nations and nurturing peaceful coexistence in a rapidly changing world.

To commemorate this significant global observance, Asian Business School, Asian School of Business, and Asian Law College formally released their respective posters, symbolizing unity, respect for cultural diversity, and AEG’s active participation in the worldwide movement for cultural diplomacy.

Speaking on the occasion, Dr. Lalitya Vir Srivastava, Director AEG, highlighted the role of educational institutions in shaping socially responsible global citizens and praised the initiative for reinforcing values of mutual respect and international understanding.
Dr. Saurab Sharma, Director AEG, emphasized that cultural relations are the foundation of ethical leadership and global cooperation, especially for young professionals entering international arenas.
Dr. Gurdeep Singh, Director AEG, underlined the importance of integrating cultural awareness into academics, stating that education without cultural sensitivity remains incomplete.

The celebration witnessed the presence of the entire faculty, administrative leadership, and members of the management, reflecting collective support for this powerful global initiative. The atmosphere resonated with a shared resolve to promote Love, Peace, Unity, and Cultural Harmony through education.

The observance of the 2nd International Day of Cultural Relations at Asian Education Group stood as a strong message that institutions of learning are not merely centers of knowledge, but torchbearers of global cultural understanding, committed to shaping a more inclusive, peaceful, and connected world.

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

 

रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह के जन्मदिन पर भोजपुरी गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ रीमिक्स और न्यू कलर के साथ किया रिलीज

नये साल नया धमाका करते हुए पावर स्टार पवन सिंह के जन्मदिन पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने सुपरहिट सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का हिट गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ को रीमिक्स करके न्यू कलर के साथ रिलीज किया है। पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म का यह गाना रिलीज करके रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह के जन्मदिन पर उनके फैंस और संगीप्रेमियों के बीच बर्थडे गिफ्ट के रूप में पेश किया है। यह गाना हर किसी को सुनने में बहुत ही मधुर और प्यारा लग रहा है, जबकि इस गाना को देखकर मन प्रफुल्लित और आनंदित हो रहा है। ये सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में रिलीज किया गया है। इस गाने में अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी रोमांटिक केमिस्ट्री जमाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस गाने के वीडियो में व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस पहने पवन सिंह हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं और रोमांटिक अंदाज में काजल राघवानी को रिझा रहे हैं। वहीं काजल राघवानी ब्लैक बॉर्डर के पिंक कलर की साड़ी पहने बहुत ही ब्यूटीफुल दिख रही हैं और हुश्न अपनी का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने का बोल बहुत ही प्यारा है। पवन सिंह अंदाज में काजल राघवानी के सुंदरता की बखान करते हुए कह रहे हैं कि…

‘गोरिया चाल तोहार मतवाली, कजरा, गजरा कान के बाली, लाली बिंदिया से निदिया हराम हो गईल, रानी हमारी जिनिगिया गुलाम हो गईल…’

गौरतलब है कि सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का हिट गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ के सिंगर पवन सिंह और प्रियंका सिंह हैं। इस गाने पर पवन सिंह और काजल राघवानी ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत के गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, संगीतकार, मधुकर आनंद, डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह, कोरियोग्राफर रामदेवन हैं। मिक्स मास्टर संजीव चतुर्वेदी, डीआई रोहित सिंह ने किया है। म्यूज़िक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

पवन सिंह के जन्मदिन पर रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ रीमिक्स और न्यू कलर के साथ किया रिलीज

Angel Tetarbe Received Hindustan Ratan Award In Mumbai

Miss Glamourfaceworld India n International  Peace Ambassador  ,Angel is in Dubai .

I feel very honored  and blessed  to have received  such a beautiful  Grand Award as

Hindustan Ratan of India.

I am Very Thankful to Mumbai Global n Mr .Rajkumar Tiwari .

My heart is full of Gratitude.

Its blessings  of God.

Love to my parents  for their  support  to me always in life.

Angel Is in Dubai living in grace in glow and glitter city, enjoying Dubai.

It is such a blessed  place to come   specially  during Christmas  time n New year’s. Its lovely  weather here.

Lets stand Together  for Mission World Peace  ,

We are Born to spread  Peace Love n Happiness  in this World ..

DUBAI   & India  join hands together  for World Peace .

Angel Tetarbe Received  Hindustan Ratan Award In Mumbai

मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ की लखनऊ में शूटिंग कंप्लीट, मुंबई में एडिटिंग शुरू

भोजपुरी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय निर्देशक मनोज ओझा और निर्माता अश्वनी शर्मा की हिट जोड़ी में जीएमए फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘ननद की हेरा फेरी’  कंप्लीट हो गई है और इस फिल्म की एडिटिंग मुंबई में जोर शोर से की जा रही है। बता दें कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान जाने-माने फिल्म निर्देशक मनोज ओझा ने संभाला है। इस फिल्म के निर्माता अश्वनी शर्मा हैं, जो मनोज ओझा के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ दे चुके हैं, उस फिल्म की अपार सफलता के बाद मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन मनोरंजनपूर्ण बड़ा धमाका करने वाली है। इस फिल्म के डीओपी फिरोज खान ने बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन किया है। इस फिल्म के कलाकारों की बात की जाय तो इसमें फैमिली स्टार जय यादव, स्टार एक्ट्रेस पायस पंडित, श्रुति राव, तपस शर्मा, नवोदित शबनम खान, अश्विनी शर्मा, नीलम सिंह, बाल कलाकार ढोलू यादव आदि कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। इमोशन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देने का काम किया जा रहा है। इस फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक, नृत्य निर्देशक प्रसून यादव, ई.पी. राजीव सिंह हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग

गौरतलब है कि अश्वनी शर्मा द्वारा निर्मित और मनोज ओझा द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ में श्रुति राव ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद इस फिल्म में भी वो एक नए तेवर में नजर आने वाली हैं। वहीं मनोज ओझा के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ में पायस पंडित ने दर्शकों का दिल जीता है, वो फिल्म अब तक यूट्यूब पर 3 करोड़ व्यूज पर कर चुकी है और अब पायस पंडित मनोज ओझा के निर्देशन में ‘ननद की हेरा फेरी’ करते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री शबनम खान फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रही हैं।

मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ की लखनऊ में शूटिंग कंप्लीट, मुंबई में एडिटिंग शुरू

 

‘लड़ाई’ के बाद अंजना सिंह के साथ विशाल तिवारी नये साल में ‘शुभ आरती’ से करेंगे धमाल

भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह और स्टार अभिनेता विशाल तिवारी सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘लड़ाई’ देने के लंबे अरसे के बाद नए साल में फिर से एक साथ भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ से फुल टू धमाल करने आ रहे हैं। फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विशाल तिवारी और अंजना सिंह एक नये अंदाज में दिखाई देंगे और इस फिल्म के जरिए वो समाज को आईना दिखाने का काम करने वाले हैं। यह फिल्म आज की सामाजिक घटनाओं पर आधारित है, जो कि दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का भी काम करेगी। फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर करके कंप्लीट कर ली गई है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के गोपीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।

उल्लेखनीय है कि किन्नरी फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ के निर्माता मनोज के गुप्ता हैं। निर्देशक धनंजय तिवारी  हैं। इस फिल्म की कथा धनंजय तिवारी ने लिखा है, जबकि पटकथा सभा वर्मा और नीरज मिश्रा ने लिखा है, वहीं संवाद नीरज मिश्रा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा, डीओपी नीरज त्रिपाठी, डांस मास्टर विवेक थापा, फाइट मास्टर दिनेश यादव, डायरेक्शन टीम बिट्टू यादव, विशाल शर्मा, आर्ट डायरेक्टर विकास राज प्रतापगढ़ी, ईपी अंकित तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर अंकित तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर अमित पाठक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, विशाल तिवारी, देवेंद्र पाठक, मनोज गुप्ता, ज्ञान आर्या, अंशु तिवारी, डॉली सिंह, मिंटू शाह, रंजीत निषाद, अमित पाठक और बाल कलाकार कायरा हैं।

‘लड़ाई’ के बाद अंजना सिंह के साथ विशाल तिवारी नये साल में ‘शुभ आरती’ से करेंगे धमाल