डॉक्टर 365 और डीआरवीए ने 5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का आयोजन ,जिसमें शिल्पा शेट्टी,तुषार कपूर चेयरमैन डॉ.धर्मेंद्र कुमार आदि हुए शामिल

मुम्बई. मुख्य अतिथि मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, गेस्ट ऑफ आनर तुषार कपूर, रोटरी क्लब के डा मनीष मोटवानी और डाक्टर 365 एवं डीआरवीए चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में 5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर 2026 का सफल आयोजन   चित्रकूट      ग्राउंड अंधेरी वेस्ट मुंबई में 18 जनवरी 2026 को किया गया. इसमे गेस्ट के रूप में  श्री बिरांची दास डायरेक्टर पर्सनल सेकल स्वप्निल धार (मैनेजिंग डायरेक्टर SBI फ़ाउंडेशन), संजय प्रकाश (एक्स एमडी एसबीआई फ़ाउंडेशन), मनोज अग्रवाल (सीएमडी बीसीसीएल), एमके रमैय्या (डायरेक्ट HR &पर्सनल बीसीसीएल), ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद (खंडवा मध्यप्रदेश), अभिनेत्री उपासना सिंह, नरेश मल्होत्रा (चेयरमैन प्राईम फोकस), ऐक्टर दीपक पराशर, दिलीप सेन, संगीता तिवारी जैसी हस्तियां मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम के आयोजन में विशाल सिंह, अन्नू सिंह, फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर,  महेश मनवानी, बी एन तिवारी, अमित दोषी, डॉ दिलीप पवार, डॉ गोविंद रेड्डी, डॉ सुभाष, हरीश चोकसी, महेंद्र पोद्दार ( चित्रकूट ग्राउंड), योगिता बोरकर, अनी भूषण और डॉ अनिल पांडे जैसी हस्तियों का सपोर्ट रहा। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर में हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिए जैसे जनरल हेल्थ चेकअप, व्हीलचेयर वितरण, आंखों की जांच और चश्मे का वितरण, ब्लड चेकअप, डेंटल, ईएंटी, जनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजी, कैंसर, बच्चों के हेल्थ चेकअप, एक्स-रे, BMD, BMI, मैमोग्राफी, दवाएं, 5 लाख हेल्थ कार्ड. मुंबई के प्रीमियम अस्पतालों के डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीम द्वारा इस शिविर को सपोर्ट मिला. इस फ्री मेडिकल कैंप में 56 हजार मरीजों ने लाभ लिया, 1200 व्हील चेयर, 13 हजार आँखों की जांच और चश्मे का वितरण किया गया. 2.5 करोड़ रुपये की दवाएं वितरित की गई. 58 सर्जिकल पेशेंट्स का पता चला. 13 हजार डायबिटीज टेस्ट और 21 हजार ब्लड टेस्ट हुए साथ ही 200 मैमोग्राफी, 525 इसीजी, 900 बीएमडी हुआ. इसमे 800 से ज्यादा डॉक्टर्स और 1100 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 300 वोलंटियर का सहयोग प्राप्त हुआ.

डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महामारी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए ये खास आरोग्य शिविर का आयोजन हम पांच वर्षों से करते आ रहे हैं. इस से मीडिया से जुड़े लोग और उनके परिवार वाले भी लाभ लेते हैं. हम मुख्य अतिथि शिल्पा शेट्टी सहित सभी गेस्ट्स का आभार व्यक्त करते हैं.

अतिथियों ने डॉ धर्मेंद्र कुमार का ये प्रयास सराहनीय बताया. सबसे ज्यादा फ्री मेगा मेडिकल कैंप करने के कारण उनकी संस्था ने वर्ल्ड रिकार्ड मे भी नाम दर्ज करवाया है.

डीआरवीए चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 15 वर्षों से कार्यरत है. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार का लक्ष्य है कि हम सब मिलकर एक स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील समाज की दिशा में काम करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अब तक डॉ धर्मेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कुल 9781 मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है जिससे एक करोड़ 96 लाख मरीजों को लाभ मिला, 11 लाख से अधिक सिकल सेल्स की जांच और 22 हजार मरीजों का इलाज हुआ. 12 लाख टीबी पेशेंट्स की जांच और दवाएं, 80 हजार टीबी मरीजों को न्यूट्रीशन किट दिया गया. 3 लाख लोगों की आँखों की जांच जबकि 1.8 लाख चश्मे वितरित किए गए. 92 हजार व्हीलचेयर का वितरण किया गया जबकि अब तक कुल 11 हजार लोगों की सर्जरी करवाई गई है.

 

डॉक्टर 365 और डीआरवीए ने 5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का आयोजन ,जिसमें शिल्पा शेट्टी,तुषार कपूर चेयरमैन डॉ.धर्मेंद्र कुमार आदि  हुए शामिल

Ensemble Cast, Music Makers Drive The Chaos At Zorr Trailer & Song Launch

Kan Singh Sodha’s Zorr, produced by KSS Production and Entertainment and releasing in theatres on February 6, unveiled its much-awaited trailer at a high-energy launch event that also saw the release of the film’s promotional title track ‘Zorr Ka Dhakka.’ The film will be distributed pan India by UFO, marking a strong nationwide theatrical push for the horror-comedy.

Composed by Raju Singh, the song features an eclectic mix of voices including Leslee Lewis, Raju Singh, Mujtaba Aziz Naza, Pinky Maidasani, Kan Singh Sodha and Himanshu Chowdhary, adding musical punch to the film’s quirky horror tone. The lyrics are penned by Dr. (Hon) Anusha Srinivasan Iyer, while music production has been handled by Himanshu Chowdhary and Raju Singh. The track sets the mood for the film with its edgy beats and playful eeriness, perfectly capturing the spirit of chaos that defines Zorr.

Producer Kan Singh Sodha made a grand appearance at the launch along with cast members Rishab Chadha, Sonam Arora and Vijay Singh, creative producer Shaan Chakrabirty, veteran singer Saapna Mukerji, and three corporate zombies who stole the spotlight with their spooky antics. Representatives from UFO and Mid-Day were also present to support the film’s nationwide release strategy.

With its mix of fear, confusion and dark humour, Zorr places strong emphasis on ensemble energy — and its cast is central to delivering the film’s distinctive tone. Set to release in theatres on February 6, the horror-comedy brings together a diverse group of performers whose chemistry fuels both the scares and the laughs. Leading the narrative are Rishab Chadha, Akash Makhija and Joy Sengupta, who anchor the film’s escalating tension as chaos unfolds in close quarters. They are joined by Sonam Arora, Prantika Das, Kavya Kashyap, Ricky Tewary, Sekhar Kanhilal and Vijai Singh, each adding layers of unpredictability, fear and sharp comic timing to the story.

Produced by Kan Singh Sodha and directed by Gourab Dutta, Zorr thrives on performances that demand precision. Speaking about the casting approach, Sodha shared, “Horror-comedy works only when actors genuinely believe in the fear. The humour then comes naturally from the situation.”

Backed by homegrown prosthetics, detailed makeup work and intense close-quarter action, the cast’s performances are heightened by the film’s immersive visual treatment. With its ensemble-driven narrative and strong pan-India release plan, Zorr positions itself as a film where collective energy becomes the engine of both suspense and entertainment as it gears up for its theatrical run on February 6.

 

Ensemble Cast, Music Makers Drive The Chaos At Zorr Trailer And Song Launch

“Sacred India” 17th Solo Show Of Paintings By Renowned Artist Paramesh Paul At Nehru Centre Art Gallery

January 13 to 19, 2026

“Sacred India”

17th Solo Show of Paintings

By Renowned artist Paramesh Paul

VENUE: 

Nehru Centre Art Gallery

AC Gallery, Discovery of India Building

Dr. Annie Besant Road

Worli, Mumbai – 400018

Timing: 11am to 7pm

Contact: +91 9833748993

Renowned artist Parameh Paul is showing his recent work “Sacred India” 17th Solo Show of Paintings at Nehru Centre Art Gallery, AC Gallery, Worli, Mumbai from 13th to 19th January 2026 between 11am to 7pm.

A Luminous Journey through Sacred Sites Paramesh Paul pays an earnest and deeply emotive tribute to the scenic and sacred beauty of places like Varanasi and Pandharpur. In glowing, warm colours — amber, gold, and vermilion — these works are created with utmost care and devotion. A sense of awe is evoked through the dense compositions, while a serene, sublime calm pervades the picture space, immersing the viewer in prayer-like feelings, known and ‘unknown’.

In a work, the sky shines with saturated oranges and golds, while floating diyas and lotus blooms transform the river itself into an altar — majestic, fluid, and sanctified. The ghats of Varanasi at dusk, the sculpted Nandi, the pilgrims and devotees performing rituals, lend the paintings a rich narrative fullness, conveying faith as a lived, luminous presence. Scripted with fine, brooding strokes, these paintings are soothing and richly rewarding on both visual and emotional terms. The lines and forms that construct boats and houses have a quiet charm. Details of rituals — aarti, bathing, prayer, procession — and of temples, pavilions, and arches, are sensitively rendered; they carry a fascinating presence and grace, binding all elements into a shared ceremonial glow. In another piece, the palette shifts to greys, ash-whites, muted blues, and smoky browns. Against this subdued ground, ornate bamboo chhatris punctuate the surface, as if reflecting continuity — ritual, belief, and the ceaseless flow of life along the river. India is a vast land with various traditions of celebration, devotion, worship, and holy places. Works such as these, recalling the “purity” of the sacred riverine sites on painterly terms, are a noteworthy aspiration.

This show was Inaugurated on 13th January 2026 By Honourable Guests

Ms. Nidhi Choudhari, IAS Director – National Gallery of Modern Art, Mumbai In the presence of Mr. Augustine Chalissery Founder & CEO – SystemIntegra, Mr.Tapas Maity (Reciter & Voiceover Artist) Among others

———Prayag Shukla (Poet & Art Critic)

 

“Sacred India” 17th Solo Show Of Paintings By Renowned Artist Paramesh Paul At Nehru Centre Art Gallery

एस के. तिवारी: मिडास टच वाले कलाकार, जिन्होंने ‘वक़्त’ को बना दिया एहसास !

एस के. तिवारी और बिग बॉस फेम हेमा शर्मा का बहुप्रतीक्षित हिंदी म्यूज़िक एल्बम “वक़्त” जल्द होगा TPS म्यूज़िक पर रिलीज़

बहुआयामी अभिनेता, संवेदनशील निर्देशक और दूरदर्शी निर्माता एस के. तिवारी एक बार फिर यह साबित करने जा रहे हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में मिडास टच वाला कलाकार क्यों कहा जाता है। उनका आगामी हिंदी म्यूज़िक एल्बम “वक़्त” केवल एक गीत नहीं, बल्कि ज़िंदगी, जुदाई, सुकून और समय की सच्चाई को दर्शाने वाली एक भावनात्मक यात्रा है।

तिवारी प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रस्तुत इस एल्बम में एस के. तिवारी स्वयं मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि बिग बॉस फेम हेमा शर्मा (वायरल भाभी) फीमेल लीड के रूप में दिखाई देंगी। दोनों कलाकारों की सशक्त अदाकारी और गहरी केमिस्ट्री इस गीत को एक सिनेमाई ऊँचाई देती है।

मुंबई की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माया गया यह गीत जीवन की उस कड़वी-मीठी सच्चाई को दर्शाता है कि वक़्त पहले बचपन छीनता है, फिर जवानी, लेकिन बदले में अनुभव, समझ और सुकून भी देता है। हाल ही में रिलीज़ हुआ इसका पोस्टर दर्शकों के बीच खासा उत्साह पैदा कर चुका है।

गीत को अपनी आत्मा से सजाया है सुधीर त्रिवेदी ने, जिन्होंने इसे आवाज़ देने के साथ-साथ संगीत भी दिया है। संगीता त्रिवेदी के भावनात्मक और गहरे बोल सीधे दिल को छू जाते हैं। वहीं डी.सी. चतुर्वेदी की कोरियोग्राफी गीत की भावना को खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है।

एल्बम के बारे में बात करते हुए एस के. तिवारी कहते हैं—

“वक़्त पूरी दुनिया पर राज करता है। वही राजा है और वही भिखारी भी।”

हर इंसान ने वक़्त से दर्द भी पाया है और उसी वक़्त से सुकून भी। यही सच्चाई इस गीत को हर उम्र और हर वर्ग से जोड़ती है।

TPS म्यूज़िक यूट्यूब चैनल पर लगातार एक से बढ़कर एक हिट गीत देने वाले एस के. तिवारी इस एल्बम में अभिनय, निर्देशन और निर्माण तीनों की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। वे हर शैली के गीतों को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए जाने जाते हैं और “वक़्त” उसी कड़ी का एक भावनात्मक मोती है।

हेमा शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जैसे ही उन्होंने “वक़्त” सुना, तुरंत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए हाँ कर दी। उन्होंने एस के. तिवारी के निर्देशन की तारीफ करते हुए इसे दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बताया।

तिवारी प्रोडक्शंस अपनी अनुशासित और शुद्ध कार्यशैली के लिए भी जाना जाता है। उनके सेट पर धूम्रपान, शराब और नॉन-वेज भोजन पूरी तरह प्रतिबंधित है। वर्षों से यह प्रोडक्शन हाउस परिणामों की चिंता किए बिना पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ रचनात्मक कार्य करता आ रहा है।

“वक़्त” के साथ एस.के. तिवारी एक बार फिर यह सिद्ध करते हैं कि जब कला, संवेदना और ईमानदारी साथ आती है, तो वह केवल गीत नहीं, बल्कि एहसास बन जाती है।

एस के. तिवारी: मिडास टच वाले कलाकार, जिन्होंने ‘वक़्त’ को बना दिया एहसास !

भारत के राज्य उत्तराखंड के हरिद्वार शहर की स्वाद विरासत का गौरव: राजू भाई जलेबी वाले

विष्णु घाट, हरिद्वार धार्मिक नगरी हरिद्वार केवल गंगा घाटों और आस्था के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि अपनी समृद्ध और पारंपरिक स्वाद संस्कृति के लिए भी जानी जाती है। इसी स्वाद विरासत का एक सशक्त और जीवंत प्रतीक है राजू भाई जलेबी वाले, विष्णु घाट, हरिद्वार।

यह प्रतिष्ठित दुकान पिछले कई वर्षों से भारतीय श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के बीच लगातार विशेष लोकप्रिय बनी हुई है। दुकान के मालिक श्री संदीप गुप्ता जी पारंपरिक स्वाद और शुद्धता की विरासत को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।हमारे द्वारा श्री संदीप गुप्ता से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह दुकान वर्ष 1966 से लगातार श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को शुद्ध देसी घी में बनी सुनहरी और गरमा-गरम जलेबी का अद्वितीय स्वाद प्रदान कर रही है।

यहाँ बनने वाली शुद्ध देसी घी की गरमा गरम जलेबी अपनी शुद्धता, पारंपरिक विधि और उत्कृष्ट स्वाद के कारण विशेष पहचान रखती है। जलेबी को भारतीय जनमानस में राष्ट्रीय मिठाई के रूप में विशेष स्थान प्राप्त है, जिसका स्वाद हर भारतीय घर में त्योहारों, उत्सवों और शुभ अवसरों पर लिया जाता है।

जलेबी के साथ-साथ यहाँ उपलब्ध पारंपरिक नमकीनों की विविधता भी ग्राहकों को आकर्षित करती है, जिनमें सेव, मठरी, नमकपारे, शक्करपारे तथा अन्य स्पेशल व्रत वाली नमकीन स्पेशलदेसी घी में बनी नमकीन शामिल हैं। ये सभी उत्पाद भारतीय खानपान की स्वर्णिम अनुभूति कराते हैं।

राजू भाई जलेबी वाले की दुकान केवल मिठाई और नमकीन का केंद्र नहीं है, बल्कि यह परंपरा, परिश्रम और ईमानदारी की एक जीवंत मिसाल है। बदलते समय और आधुनिक बाजार के बावजूद शुद्धता और स्वाद से कोई समझौता न करना ही इस प्रतिष्ठान की सबसे बड़ी पहचान है।

अपने उत्कृष्ट कार्य, पारंपरिक स्वाद संरक्षण और निरंतर गुणवत्ता को देखते हुए राजू भाई जलेबी वाले को “भारत गौरव सम्मान”2026 से सम्मानित किया गया है। आज इस प्रतिष्ठान ने भारत की प्रसिद्ध 5 मशहूर जलेबी  की दुकानों में राजू भाई जलेबी वाली दुकान ने अपना विशेष स्थान प्राप्त किया है और भारतीय राष्ट्रीय मिठाई की परंपरा को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

भारत के राज्य उत्तराखंड  के हरिद्वार शहर की स्वाद विरासत का गौरव: राजू भाई जलेबी वाले

Renowned Author, Senior Journalist & Producer Maann Singh Deep Proudly Historical Film “Untold Truth Of Subhash Chandra Bose.”

Mumbai. On the auspicious occasion of the 129th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, the founder of the Indian National Army and one of modern India’s greatest sons, on January 23, 2026, renowned author, senior journalist, and producer Maann Singh Deep proudly and patriotically announced the production of his much-anticipated historical film “Untold Truth of Subhash Chandra Bose.”

This film is not merely a cinematic presentation; it is a courageous attempt to unveil those chapters of history that were deliberately kept obscured for decades. Based on extensive research, international documents, and historical evidence, the film claims to bring forth facts capable of shaking the very foundations of contemporary global geopolitics.

Presented by Maann Singh Deep, this ambitious project is being produced by Kalyaani Singh and Vedant Singh, while the direction has been entrusted to acclaimed filmmaker Ashok Tyagi. Challenging long-established historical narratives, the film seeks to assert that the real and decisive role in India’s independence was played by Netaji Subhash Chandra Bose, rather than being confined to the sole discourse of non-violence.

The film will also depict how the power politics of the victorious nations of the Second World War were threatened by Netaji’s ideology, and how a well-orchestrated conspiracy led to his brutal assassination, which to this day has been concealed under the veil of mystery and accident.

“Untold Truth of Subhash Chandra Bose” aims not only to offer the nation a fresh perspective on history but also to compel audiences to rethink the true meaning of nationalism, sacrifice, and genuine freedom. The film aspires to serve as a powerful medium to present Netaji’s thoughts, struggles, and sacrifices to future generations with renewed awareness and inspiration.

Renowned Author, Senior Journalist & Producer Maann Singh Deep Proudly Historical Film “Untold Truth Of Subhash Chandra Bose.”

अपना पूर्वांचल महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक समाज की एकजुटता और विकास को लेकर नई राष्ट्रीय कार्ययोजना पर मंथन

मुंबई। देशभर में पूर्वांचलवासियों की सशक्त आवाज़ और पहचान के रूप में स्थापित अपना पूर्वांचल महासंघ की वर्ष 2026 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 4 जनवरी 2026 को मुंबई के प्रतिष्ठित द प्रेसिडेंसी रेडियो क्लब, आर्थर बंदर रोड, कोलाबा में अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार दुबे ने की, जबकि महासचिव डॉ. रवि रमेशचंद्र ने प्रभावशाली मंच संचालन करते हुए बैठक की कार्यवाही को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष 2026 के लिए महासंघ की नई राष्ट्रीय कार्ययोजना, संगठन विस्तार, युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक संरक्षण तथा पूर्वांचल समाज के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा करना रहा।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित एवं प्रभावी बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की गरिमामयी उपस्थिति

बैठक का विशेष आकर्षण महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उन्होंने महासंघ द्वारा प्रकाशित डायरी, पेन एवं पारंपरिक पूर्वांचली गमछे का विधिवत अनावरण किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने उन्हें पूर्वांचली गमछा ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में श्री नार्वेकर ने कहा कि पूर्वांचल समाज ने देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज मुंबई और पूर्वांचल के बीच की दूरी समाप्त हो चुकी है और दोनों क्षेत्र हर माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने “जय पूर्वांचल, जय महाराष्ट्र” का उद्घोष कर उपस्थित जनसमूह का उत्साह बढ़ाया।

विशिष्ट अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान आईआरएस अधिकारी पंकज कुमार द्विवेदी का भी महासंघ की ओर से उनके प्रशासनिक एवं सामाजिक योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

दो सत्रों में सम्पन्न हुई बैठक

बैठक का आयोजन दो सत्रों में किया गया

प्रथम सत्र में संगठनात्मक समीक्षा, सदस्यता अभियान, पूर्व में किए गए कार्यों का अवलोकन, आगामी सामाजिक कार्यक्रमों, शिक्षा एवं रोजगार से जुड़े प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ।

द्वितीय सत्र में महासंघ की स्मृति सामग्री का अनावरण तथा संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की गई।

समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में महासचिव डॉ. रवि रमेशचंद्र ने रवि भगवतप्रसाद गुप्ता को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें मुंबई राज्य अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की, जिसका उपस्थित सदस्यों ने तालियों से स्वागत किया।

बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित

बैठक में डॉ. शैलेश चैबे (पुणे), लक्ष्मीनारायण पांडे, डॉ. अधिवक्ता चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा (नासिक), महासचिव फूलचंद दीक्षित, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजलि रामजी शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनोज राय, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अंबरीश दुबे, चंद्रकेश सिंह, सचिव अरविंद मिश्रा, विनोद उपाध्याय (वाराणसी), एडवोकेट करण पांडे, प्रिंसिपल मिथिलेश मिश्रा, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र मिश्र, रिपोर्टर संतोष मिश्रा, प्रभात दुबे, उमेश तिवारी, आशीष सिंह (जौनपुर), बिल्डर एवं डेवलपर राधेश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।

समाज के भविष्य को लेकर आशा

महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक को अत्यंत सफल बताते हुए कहा कि यह आयोजन संगठन को नई दिशा देने के साथ-साथ पूर्वांचल समाज को एकजुट कर सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने में सहायक सिद्ध होगा।

अपना पूर्वांचल महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक समाज की एकजुटता और विकास को लेकर नई राष्ट्रीय कार्ययोजना पर मंथन

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

Noida, India: The Asian Education Group (AEG) marked the 2nd International Day of Cultural Relations with great enthusiasm and academic pride, reaffirming its commitment to global harmony, cultural understanding, and international cooperation through education.

The celebration was led by Dr. Sandeep Marwah, President of Asian Education Group and a globally acclaimed cultural ambassador. Addressing students, faculty, and management, Dr. Marwah elaborated on the vision, relevance, and long-term purpose of the International Day of Cultural Relations. He emphasized that art, culture, education, and dialogue are the strongest instruments for building bridges between nations and nurturing peaceful coexistence in a rapidly changing world.

To commemorate this significant global observance, Asian Business School, Asian School of Business, and Asian Law College formally released their respective posters, symbolizing unity, respect for cultural diversity, and AEG’s active participation in the worldwide movement for cultural diplomacy.

Speaking on the occasion, Dr. Lalitya Vir Srivastava, Director AEG, highlighted the role of educational institutions in shaping socially responsible global citizens and praised the initiative for reinforcing values of mutual respect and international understanding.
Dr. Saurab Sharma, Director AEG, emphasized that cultural relations are the foundation of ethical leadership and global cooperation, especially for young professionals entering international arenas.
Dr. Gurdeep Singh, Director AEG, underlined the importance of integrating cultural awareness into academics, stating that education without cultural sensitivity remains incomplete.

The celebration witnessed the presence of the entire faculty, administrative leadership, and members of the management, reflecting collective support for this powerful global initiative. The atmosphere resonated with a shared resolve to promote Love, Peace, Unity, and Cultural Harmony through education.

The observance of the 2nd International Day of Cultural Relations at Asian Education Group stood as a strong message that institutions of learning are not merely centers of knowledge, but torchbearers of global cultural understanding, committed to shaping a more inclusive, peaceful, and connected world.

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

 

मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ की लखनऊ में शूटिंग कंप्लीट, मुंबई में एडिटिंग शुरू

भोजपुरी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय निर्देशक मनोज ओझा और निर्माता अश्वनी शर्मा की हिट जोड़ी में जीएमए फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘ननद की हेरा फेरी’  कंप्लीट हो गई है और इस फिल्म की एडिटिंग मुंबई में जोर शोर से की जा रही है। बता दें कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान जाने-माने फिल्म निर्देशक मनोज ओझा ने संभाला है। इस फिल्म के निर्माता अश्वनी शर्मा हैं, जो मनोज ओझा के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ दे चुके हैं, उस फिल्म की अपार सफलता के बाद मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन मनोरंजनपूर्ण बड़ा धमाका करने वाली है। इस फिल्म के डीओपी फिरोज खान ने बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन किया है। इस फिल्म के कलाकारों की बात की जाय तो इसमें फैमिली स्टार जय यादव, स्टार एक्ट्रेस पायस पंडित, श्रुति राव, तपस शर्मा, नवोदित शबनम खान, अश्विनी शर्मा, नीलम सिंह, बाल कलाकार ढोलू यादव आदि कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। इमोशन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देने का काम किया जा रहा है। इस फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक, नृत्य निर्देशक प्रसून यादव, ई.पी. राजीव सिंह हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग

गौरतलब है कि अश्वनी शर्मा द्वारा निर्मित और मनोज ओझा द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ में श्रुति राव ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद इस फिल्म में भी वो एक नए तेवर में नजर आने वाली हैं। वहीं मनोज ओझा के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ में पायस पंडित ने दर्शकों का दिल जीता है, वो फिल्म अब तक यूट्यूब पर 3 करोड़ व्यूज पर कर चुकी है और अब पायस पंडित मनोज ओझा के निर्देशन में ‘ननद की हेरा फेरी’ करते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री शबनम खान फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रही हैं।

मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ की लखनऊ में शूटिंग कंप्लीट, मुंबई में एडिटिंग शुरू

 

‘लड़ाई’ के बाद अंजना सिंह के साथ विशाल तिवारी नये साल में ‘शुभ आरती’ से करेंगे धमाल

भोजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह और स्टार अभिनेता विशाल तिवारी सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘लड़ाई’ देने के लंबे अरसे के बाद नए साल में फिर से एक साथ भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ से फुल टू धमाल करने आ रहे हैं। फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विशाल तिवारी और अंजना सिंह एक नये अंदाज में दिखाई देंगे और इस फिल्म के जरिए वो समाज को आईना दिखाने का काम करने वाले हैं। यह फिल्म आज की सामाजिक घटनाओं पर आधारित है, जो कि दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का भी काम करेगी। फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर करके कंप्लीट कर ली गई है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के गोपीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।

उल्लेखनीय है कि किन्नरी फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘शुभ आरती’ के निर्माता मनोज के गुप्ता हैं। निर्देशक धनंजय तिवारी  हैं। इस फिल्म की कथा धनंजय तिवारी ने लिखा है, जबकि पटकथा सभा वर्मा और नीरज मिश्रा ने लिखा है, वहीं संवाद नीरज मिश्रा ने लिखा है। संगीतकार साजन मिश्रा, डीओपी नीरज त्रिपाठी, डांस मास्टर विवेक थापा, फाइट मास्टर दिनेश यादव, डायरेक्शन टीम बिट्टू यादव, विशाल शर्मा, आर्ट डायरेक्टर विकास राज प्रतापगढ़ी, ईपी अंकित तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर अंकित तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर अमित पाठक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, विशाल तिवारी, देवेंद्र पाठक, मनोज गुप्ता, ज्ञान आर्या, अंशु तिवारी, डॉली सिंह, मिंटू शाह, रंजीत निषाद, अमित पाठक और बाल कलाकार कायरा हैं।

‘लड़ाई’ के बाद अंजना सिंह के साथ विशाल तिवारी नये साल में ‘शुभ आरती’ से करेंगे धमाल