Video Album TERE ISHQ MAIN Launched at Birthday Of Businessman And Entrepreneur Producer Actor Akshay Hariyani

Businessman & Entrepreneur,  Producer Actor  Akshay Hariyani, Celebrates his Birthday @ Burn Bar & Kitchen.  Andheri (W) Mumbai. It was well attended by Film Personalities & Celebrites  Music Director Dilip Sen, Actor Aroon Bakshi, Pankaj Berry,  Vishwajeet Soni, Singer Raju Tank, actress  Sargam, Deepu Sharma, Armaan Tahil,Aditya Kumar, actress nazuk lochan, Isha Parekh, ACP Sanjay Patil,custom officer Abhijit sir, Tanmay Sengupta, Rajesh Shrivastava of Films Today, Ace PRO Puneet Khare,ashfaque sayed casting Director film maker Pankaj Narayan.

Akh Film & Production House Launched Their Maiden Video Album Titled ” TERE ISHQ MAIN ” Music Composer Pankaj Bhatt.  It’s Co-Produced by Mukesh Gupta.

     

Video Album TERE ISHQ MAIN Launched at Birthday Of Businessman And Entrepreneur Producer Actor Akshay Hariyani

अनुपम खेर की ‘शिव शास्त्री बैल्बोआ’ का ट्रेलर देखकर आपका मन भी स्कायडाइविंग और बाइक राइडिंग के लिए मचल उठेगा, 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फ़िल्म

कभी-कभार जब आप इस दुनिया में कहीं खो जाते हैं तभी  आपको ख़ुद को पाने का एहसास होता है और फिर ख़ुद को पहचानने की प्रक्रिया शुरू होती है. ऐसे में आपको इस बात का भी एहसास होने लगता है कि ज़िंदगी किसी मंज़िल का नाम नहीं, बल्कि निरंतर चलते रहनेवाले अनोखे सफ़र का नाम है.

फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बैल्बोआ’ में दिखाया गया है कि किस तरह से फ़िल्म में टाइटल रोल निभा रहे (अनुपम खेर) अपने बेटे राहुल (जुगल हंसराज) के घर पर सुकून भरी ज़िंदगी छोड़कर अपनी दोस्त एल्सा (नीना गुप्ता) की मदद करने के लिए एक अनूठे सफर पर निकल पड़ते हैं. इस दौरान उन्हें जिस तरह के अनूठे अनुभव होते हैं, वही इस फ़िल्म को देखने लायक बनाते हैं.

शिव शास्त्री बैल्बोआ की इस  रोमांचक यात्रा में सिनॉमन सिंह (शारिब हाशमी) और उनकी ख़ुशमिजाज और दिलदार गर्लफ़्रेंड सिया (नरगिस फाकरी) भी जुड़ जाती हैं और दोनों इस सफ़र को और भी मज़ेदार बनाते हैं. शिव शास्त्री बैल्बोआ बने अनुपम खेर के इस रोमांचक सफ़र से जल्द ही कुछ बाइकर्स भी जुड़ जाते हैं और फिर उनकी यह यात्रा और भी रोचक हो जाती है. उल्लेखनीय है कि शिव शास्त्री बैल्बोआ के हौसले को और बढ़ाने का काम करता है उनके बेटे का पालतू कुत्ता कैप्सूल जो उनके उत्साह को हर क़दम पर बढ़ाने का भी काम करता है.

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बैल्बोआ’ का ट्रेलर मुम्बई के अंधेरी स्थित पीवीआर आइकन में फिल्म की पूरी कास्ट की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. ग़ौरतलब है कि इस ख़ास मौके पर बाइकर्स के पीचे बैठे अनुपम खेर और नीना गुप्ता एंट्री कर्ते नज़र आए. अनुपम खेर और नीना गुप्ता के इस मज़ेदार अंदाज़ ने माहौल को भी ख़ुशनुमां बना दिया.

आप भी ‘शिव शास्त्री बैल्बोआ’ के इस रोमांचक सफ़र के साथी बनिए और फ़िल्म में दिखाए गई बाइक राइडिंग से लेकर स्काय डाइविंग का लुत्फ़ बड़े पर्दे पर ज़रूर उठाएं.

अजायन वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाकरी, शारिब हाशमी जैसे मंजे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. UFI मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के किशोर वेरिएथ, अनुपम खेर स्टूडियोज़ और तरुण राठी इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं. फ़िल्म का निर्माण किया है किशोर वेरिएथ ने जबकि आशुतोष बाजपेयी फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं. फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बैल्बोआ’ 10 फ़रवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

     

अनुपम खेर की ‘शिव शास्त्री बैल्बोआ’ का ट्रेलर देखकर आपका मन भी स्कायडाइविंग और बाइक राइडिंग के लिए मचल उठेगा, 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फ़िल्म

अशोक प्रसाद अभिषेक ने किया मुफ्त हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया

अशोक प्रसाद अभिषेक एक मल्टी टैलेंटेड व्यक्तिव के मालिक हैं एक तरफ जहां वह एक आईटी प्रोफेशनल हैं, वहीं वह फ़िल्म निर्माता भी हैं, साथ ही वह एक समाजसेवी और मानव सेवक भी हैं। उनके दिल मे मानवता की भलाई का जज़्बा भरा हुआ है और इसीलिए वह मानव सेवा के कई कार्य करते रहते हैं।

सोशल एक्टिविस्ट अशोक प्रसाद अभिषेक ने रविवार 22 जनवरी 2023 को मुम्बई के विले पार्ले वेस्ट में स्थित शिवसेना शाखा नम्बर 70 में एक भव्य मुफ्त हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया, जहां सैकड़ो लोगों ने इस कैम्प का लाभ उठाया। iEve Era Int. Ltd. के अशोक प्रसाद अभिषेक द्वारा इस फ्री सेहत जांच शिविर का आयोजन किया गया था। यहां काफी लोगों ने इस कैम्प का फायदा उठाया और हेल्थ चेकअप कराया।

अशोक प्रसाद अभिषेक की यह पहल सराहनीय रही कि उन्होंने उन गरीब और जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता को समझा और समाज सेवा की ओर एक उल्लेखनीय कदम उठाया।

बता दें कि अशोक प्रसाद अभिषेक को कई तरह के अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा बेस्ट आईटी सर्विसेज के लिए आईटी प्रोफेशनल अशोक प्रसाद अभिषेक को प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पिछले 2 दशक से आईटी इंडस्ट्रीज में अशोक प्रसाद (अभिषेक) अपनी कामयाबी की कहानी लिख रहे हैं।

अशोक प्रसाद अभिषेक ने किया मुफ्त हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन, सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया